कोपे के सार्वजनिक कुएं में डूबने से मुस्तफा की मौत

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। वारासिवनी पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोपे निवासी ५५ वर्षीय व्यक्ति की १३ जून की सुबह करीब ८ बजे कुएं में डूबने से मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब मुस्तफ ा पिता बब्बू कुरैशी सार्वजनिक कुएं से पानी खींच रहे थे। तभी कुएं पर रखी हुई पट्टी टूट गई जहां उपस्थित लोगों के द्वारा मुस्तफ ा कुरैशी को बचाने का हर संभव प्रयास किया गया किंतु गाद के कारण वह ऊपर नहीं आ पाए। मामले में पुलिस के द्वारा शव बरामद कर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मर्ग कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

कुएं से पानी खींचते समय कुएं में गिरा मुस्तफा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुस्तफ ा कुरैशी पिता बब्बू कुरैशी उम्र ५५ वर्ष निवासी वार्ड नं.५ कोपे थाना वारासिवनी मेंं अपने परिवार के साथ निवास करता था। जो प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को मकान के पास स्थित सार्वजनिक कुएं से पानी घर के उपयोग के लिए लाने के लिए गया हुआ था। जहां पर वह कुएँ पर बिछी पट्टी पर खड़े होकर कुएँ में बाल्टी डालकर रस्सी की मदद से पानी निकाल रहा था। तभी उसके पैरों के नीचे की पट्टी अचानक टूट गई जिससे वह सीधे कुंए के अंदर गिर गया। इस दौरान आस पड़ोस के लोगों ने यह देख कर हल्ला मचाए और दौडक़र आए। जहां पर ग्रामीणों के द्वारा देखा गया कि पानी में मुस्तफा का केवल हाथ ऊपर दिख रहा था। जिसे निकालने के लिए प्रयास किया गया किंतु कुंए के अंदर जमी हुई गाद मे वह फं स गया था। जिसके कारण पानी के ऊपर नहीं आ पाया और डूबने से मौत हो गई जिसकी सूचना तत्काल पुलिस थाना वारासिवनी को दी गई। मौके पर पुलिस के द्वारा सार्वजनिक कुएं के अंदर से मुस्तफ ा कुरैशी का शव बरामद किया गया। जहां मौके पर आवश्यक पंचनामा कार्यवाही कर शव को सिविल अस्पताल वारासिवनी स्थित शव विच्छेदन गृह में लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। वहीं मामले में मर्ग क्रमांक ३९/२५ धारा १९४ बीएनएसएस के तहत कायम कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

पानी निकालते समय पटिया टूट गई जिससे वह कुएं में गिरा-लक्ष्मण आचरे

सरपंच लक्ष्मण आचरे ने बताया कि सुबह करीब ८ बजे मुझे फ ोन आया कि कोई व्यक्ति कुएं में गिर गया है। मैं जाकर देखा तो पता चला कि कुएं में पानी लेने गया हुआ गांव का मुस्तफ ा कुरैशी गिरा हुआ है। जो पानी निकालते समय पटिया टूट गई जिससे वह कुएं में गिरा उसकी पसली में भी चोट आई थी। वह जब कुएं में गिरा तो अंदर फं सा रह गया जिससे उसका हाथ ऊपर दिख रहा था किंतु नीचे फ ंसने से और पानी में डूबे रहने से उसकी मौत हो गई।

इनका कहना है

दूरभाष पर चर्चा में बताया कि घटना की जानकारी लगने पर मौके पर जाकर देखा तो मुस्तफा पिता बब्बू कुरैशी उम्र ५५ वर्ष की मौत हो चुकी थी। मामले में आवश्यक कार्यवाही कर पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सुपुर्द कर दिया गया है । जांच की जा रही है मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता हो पाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here