कोरोना के पांच नए मरीज मिले, जबलपुर में सक्रिय केस 23

0

जिले में कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। शुक्रवार को वायरोलाजी लैब से जारी रिपोर्ट में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाक्टर संजय मिश्रा ने बताया कि लैब द्वारा 63 सैंपल की रिपोर्ट जारी की गई। जिसमें 47 की रिपोर्ट निगेटिव रही तथा 11 सैंपल अमान्य कर दिए गए। इस प्रकार कोरोना की संक्रमण दर करीब आठ प्रतिशत रही। इधर, 24 घंटे के भीतर 13 संदिग्धों के सैंपल कोरोना जांच के लिए वायरोलाजी लैब भेजे गए। पूर्णा संक्रमण से मुक्त होने पर एक व्यक्ति को आइसोलेशन से छुट्टी दी गई। शेष सभी सक्रिय मरीज होम आइसोलेशन में उपचाररत हैं। सीएमएचओ ने बताया कि करीब एक पखवाड़े से कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। नागरिकों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here