‘कौन सी थाली दी है जया जी’- कंगना रनौत का जया बच्चन से सवाल, बोलीं- हीरो के साथ सोकर मिलते हैं फिल्म के रोल…

0

जया बच्चन का बॉलीवुड को लेकर दिया गया बयान लगातार चर्चा का विषय बनता जा रहा है। समाजवादी पार्टी की एमपी और अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन द्वारा संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स के मामले वाले स्टेटमेंट को उठाया था। इसी के पलटवार में जया बच्चन ने संसद में बिना नाम लिए कहा कि- जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर कहा। लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करना चाहिए। अब जया बच्चन के इस बयान पर कंगना रनौत ने एकबार फिर से कड़ी प्रतिक्रिया दी है और बॉलीवुड इंडस्ट्री की कड़वी सच्चाई बताई है। 

कंगना रनौत ने किया कटाक्ष
कंगना रनौत ने एक ट्वीट को रीट्वीट किया है, जिसमें जया बच्चन पूजा की थाली लिए दिख रही हैं। ये फोटो करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम की है जिसमें जया बच्चन ने अहम रोल किया था। इस रीट्वीट में कंगना रनौत ने लिखा, ‘कौन सी थाली दी है जया जी और उनकी इंडस्ट्री ने? एक थाली मिली थी जिसमें दो मिनट के रोल आइटम नंबर्स और एक रोमांटिक सीन मिलता था, वो भी हीरो के साथ सोने के बाद, मैंने इस इंडस्ट्री को फेमिनिज्म सीखाया है, थाली देश भक्ति नारीप्रधान फिल्मों से सजाई, यह मेरी अपनी थाली है जया जी आपकी नहीं…।’

जया बच्चन पर पहले कंगना रनौत उठाया था ये सवाल  
कंगना रनौत ने इससे पहले भी जया बच्‍चन के बयान प्रतिक्रिया दी थी। कंगना ने तब ट्वीट किया था, ‘जया जी क्‍या आप तब भी यही करतीं, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्‍वेता बच्‍चन को टीन एज में मारा पीटा जाता और ड्रग्‍स देकर मोलेस्‍ट क‍िया जाता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह अभ‍िषेक बच्‍चन लगातार कुछ लोगों की साज‍िश और उत्पीड़न का श‍िकार होते, एक द‍िन अपने घर में लटके मिलते? थोड़ी सहानुभूत‍ि और सपोर्ट हमें भी दीज‍िए।’जया बच्चन के किस बयान पर मचा बवाल
जया बच्चन ने सदन सेशन में कहा था कि बॉलीवुड को बदनाम करने की साजिश चल रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। लेक‍िन इस पर न‍िशाना साध कर बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इस्तेमाल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर हम पर निशाना साधा जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया, उन्होंने इसे गटर कहा। लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छेद नहीं करना चाहिए। जया ने कहा क‍ि कुछ लोगों के आपसी मतभेद या मनभेद का असर इंडस्ट्री पर नहीं होना चाह‍िए। हालांकि जया को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों का जबरदस्त समर्थन भी मिल रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here