क्या बंद होने जा रहा 2000 रुपए का नोट, सरकार ने लोकसभा में बताई सच्चाई

0

Rs. 2000 Note: दो हजार रुपए के नोट को लेकर तरह तरह की चर्चाएं होती रहती हैं। कभी कहा जाता है कि सरकार इस नोट को बंद करने जा रही है, तो कभी खबर आती है कि सरकार ने 2000 रुपए के नोट की छपाई बंद कर दी है। बहरहाल, अब सरकार ने इस मुद्दे पर आधिकारिकतौर पर अपना पक्ष रख दिया है। लोकसभा में एक सवाल के जवाब में दिए गए लिखित उत्तर में बताया गया है कि अभी 2000 रुपए का नोट बंद करने को लेकर कोई विचार नहीं हो रहा है। हालांकि सरकार ने यह बात जरूर मानी कि इस नोट की छपाई कम कर दी गई है।

लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार किसी भी नोट की छपाई की मात्रा के बारे में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से परामर्श के बाद ही फैसला लेती है, ताकि जनता की लेन-देन की मांग को सुविधाजनक बनाया जा सके।

उन्होंने कहा, वर्ष 2019-20 और 2020-21 के दौरान 2000 रुपए के नोटों की छपाई के लिए किसी भी नोट प्रेस को अलग से निर्देश नहीं दिए गए हैं। सरकार ने 2,000 रुपए के बैंक नोटों की छपाई बंद करने का कोई निर्णय नहीं लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here