क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर युवक से हुई 1 लाख रूपये की धोखाधड़ी

0

जिले में साइबर ठगी का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है भले ही पुलिस और आम जनों के द्वारा साइबर ठगी को रोकने के लिए दिन प्रतिदिन नई-नई जानकारी व कार्यशाला के माध्यमों से लोगो को जानकारी दी जा रही है, किंतु साइबर ठगी की घटना जिले में बढ़ते ही जा रही है और साइबर ठगों द्वारा नए-नए हथकंडे अपनाते हुए साइबर ठगी की घटना को जिले में अंजाम दिया जा रहा है और लोगों की मेहनत की कमाई को ऑनलाइन ठगी कर एक ही मिनट में चंपत कर दिया जाता है वर्ष 2024 के दो महीना की बात करें तो इन दो महीना में लगभग 45 लाख की धोखाधड़ी साइबर ठगों द्वारा की जा चुकी है और इन दो महीना में लगभग 120 से अधिक मामले साइबर थाने में दर्ज हो चुके हैं, वही अभी शहर के एक युवक के साथ क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर एक लाख रुपए की धोखाधड़ी साइबर ठगों के द्वारा की गई है

आपको बता दे की जिले में साइबर अपराध पैर पसारता जा रहा है। जागरूकता की कमी और लालच के फेर में फंसकर पढ़े-लिखे लोग भी जालसाजों के झांसे में आ रहे हैं। इस साल जनवरी और फरवरी माह में लगभग 45 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। आर्थिक ठगी के अलावा ब्लैकमेलिंग, हैकिंग जैसे मामले भी बढ़े हैं। बालाघाट जैसे छोटे जिले में भी अब महानगरों की तर्ज पर साइबर अपराध हो रहे हैं। इसके लिए साइबर नोडल शाखा की टीम लगातार शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता शिविर लगा रही है, लेकिन पुलिस की तमाम कोशिशें विफल साबित हो रही है। साइबर नोडल शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, इस साल साइबर अपराध के 120 से ज्यादा अलग-अलग प्रकरण सामने आए हैं। इसमें जनवरी माह में 64 और फरवरी में 62 से ज्यादा केस हैं।
गुरुवार को क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन कराने के नाम बालाघाट के एक युवक से ठगों ने एक लाख रुपये की धोखाधड़ी कर दी।
क्रेडिट कार्ड वेरिफिकेशन के नाम पर 1 लाख पार –
आपको बता दे की साइबर थाना कोतवाली में एक शहर के युवक द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है, जिसमें उन्हें क्रेडिट कार्ड के वेरिफिकेशन के नाम पर कॉल किया गया और उनसे कहा गया कि आपके क्रेडिट कार्ड का वेरिफिकेशन करना है आप उन्हें समुचित जानकारी दें और जब उनके द्वारा जानकारी के समय कहा गया कि आपको एक लिंक दिया जा रहा है, जिससे आप एक ऐप डाउनलोड करते हुए उसमें जानकारी वेरीफाई करें, इसके बाद उन्होंने जैसे ही लिंक के माध्यम से ऐप डाउनलोड किया और उसके बाद उन्हें पता चला कि उनके खाते से लगभग 1 लाख रुपए की राशि कट चुकी है, तब उन्हें यह एहसास हुआ कि उनके साथ साइबर ठगी की घटना हो चुकी है तब उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी कोतवाली थाने में आकर साइबर शाखा में दर्ज करवायी

इस तरह से साइबर अपराध की होती है घटना –

  • परिचित बनकर पैसे भेजने की बात कहकर ठगी
  • पेंसिंल पैकिंग जैसे आनलाइन जाब के नाम पर ठगी
  • ट्रेडिंग, पर्सनल लोन के नाम पर धोखाधड़ी
  • सेना या पुलिस के रिटायर्ड अफसर के नाम पर बनकर ठगी
  • इंटरनेट मीडिया पर लुभावने आफर देकर झांसे में लेना
  • क्रेडिट कार्ड वैरिफाई कराने के लिए एप डाउनलोड कराकर ठगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here