खंडवा नगर निगम द्वारा अमानक पालीथिन बेचने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को जब रामेश्वर रोड से एक बाइक चालक बड़ी मात्रा में पालीथिन ले जाते हुए दिखाई दिया तो निगम के जोन प्रभारी भुवन श्रीमाली ने उसे रोका। युवक ने अपना नाम मानू उर्फ जय सिंघानी निवासी सिंधी कालोनी बताया। पूछताछ करने के दौरान ही उसने बाइक स्टार्ट की और फरार होने लगा। जोन प्रभारी ने भी अपनी बाइक से उसका पीछा करना शुरू कर दिया।
आरोपी सिहाड़ा रोड की ओर मुड़ गया। करीब सात किमी तक पीछा करके सिहाड़ा रोड पर हनुमान मंदिर के पास उसे जोन प्रभारी ने पकड़ लिया। उसके पास से 80 किलो पालीथिन जब्त की गई है। आरोपी को रामेश्वर रोड स्थित जोन कार्यालय लाया गया। यहां चालानी कार्रवाई करते हुए उससे दस हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। कार्रवाई के दौरान उपायुक्त प्रदीप जैन, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी मनीष पंजाबी सहित टीम मौजूद रही।
विदित हो कि इससे पूर्व नगर निगम द्वारा बुधवारा बाजार क्षेत्र में भी एक स्टेशनरी दुकान से करीब 90 किलो पॉलिथीन जब्त की गई थी। इस मामले में भी 10 हजार रुपये का चालान बनाकर राशि वसूली गई थी। शहर में अमानक पॉलीथिन का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। बड़े थोक विक्रेता छोटे दुकानदारों तक पॉलीथिन कैरीबैग पहुंचा रहे हैं। निगम ने जिस आरोपी का पीछा कर पकड़ा है, वह पॉलीथिन कैरीबैग का जखीरा मूंदी की ओर ले जा रहा था।