खंबे से टकराई मोटर सायकिल एक की मौत, दो घायल

0

बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे नवेगांव चौक पर रजेगांव की ओर से आ रही एक मोटर सायकिल अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई। नवेगांव चौक पर हुए सड़क हादसे में 3 युवा घायल हो गए जिसमें गंभीर रूप से घायल एक युवती की गोंदिया ले जाते समय मौत हो गई। मृतक युवती का नाम मलाजखंड थाना , करूं मोहगांव निवासी 17 वर्षीय प्राची पिता धरनींधर टेम्भरे बताया गया है जबकि प्राची की19 वर्षीय बड़ी बहन मोहिनी और उनका किरनापुर मर्री निवासी 19 वर्षीय मौसेरा भाई समीर पारधी का उपचार जिला अस्पताल में जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मलाजखंड थाना करूं मोहगांव निवासी 17वर्षीय प्राची भरवेली निवासी अपने मामा संतोष हरिनखेडे के घर रहती थी कुछ दिन पूर्व ही प्राची की बड़ी बहन मोहिनी भी मामा के गांव भरवेली आई थी जहां से दोनों बहने किरनापुर मर्री निवासी अपने मौसा शिव शंकर पारधी के घर गई हुई थी जहां से वे सोमवार को अपने मौसेरे भाई समीर पारधी के साथ मामा के गांव भरवेली वापस आ रही थी।वाहन समीर चला रहा था, जबकि दोनो बहने पीछे बैठी थी, इस दौरान ही नवेगांव चौक पर चालक समीर से वाहन अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गया। जिससे मोटर सायकिल सहित तीनो जमीन पर गिर गये। गिरने से समीर, मोहिनी और प्राची को चोटें आने पर उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां से प्राची की हालत गंभीर होने पर उसे गोंदिया ले जाया जा रहा था, इस दौरान ही रास्ते में उसकी मौत हो गई। जिसे मृत हालत में लेकर परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां से अस्पताल तहरीर मिलने के बाद अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पीएम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
दोनों भांजी शनिवार को मर्री गई थी- संतोष हरिनखेड़े
इस पूरे मामले के संदर्भ में की गई चर्चा के दौरान भरवेली निवासी मृतिका के मामा संतोष हरिनखेडे ने बताया कि उनकी दोनों भांजिया शनिवार को उनकी मौसी के घर मर्री गई थी जहां से भांजे के साथ मोटरसाइकिल से वापस आ रही थी इस दौरान नवेगांव चौक में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर खंबे से टकरा गई जिससे तीनों हादसे के शिकार हो गए जिसमें उनकी एक भांजी प्राची की मौत हो गई ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here