ब्लॉक कांग्रेस कमेटी लालबर्रा महामंत्री, नगपूरा पूर्व सरपंच सतानन्द दमाहे ने नगर मुख्यालय में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. इंडोलिया पर अपने कार्याें में अनियमितता बरतने व पद का दुरूपयोग करने का आरोप लगाते हुए 11 जून को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है। चर्चा में ब्लाक कांग्रेस कमेटी महामंत्री सतानंद दमाहे ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ खण्ड चिकित्सा अधिकारी एन. इंडोलिया के द्वारा मरीजों का इलाज कर उन्हे अस्पताल की दवाईयां न देकर बाहर मेडिकल से दवाईयां लाने के लिये कहा जाता है और यह दवाई सिर्फ अस्पताल के आस पास के मेडिकल मेें ही मिलती है इसके अलावा ये दवाईयां किसी अन्य मेडिकल में नहीं मिलती है एवं उनके द्वारा सभी मरीजों को एक ही प्रकार की दवाई लिखी जाती है। इस तरह से बीएमओं के द्वारा गरीब मरीजों को अस्पताल की दवाई न देकर अपने आर्थिक लाभ के लिये सहयोगी मेडिकल संचालकों की दुकान से दवाईयां खरीदने को मजबूर किया जा रहा है / जो कि एक तरह से मरीजों का शोषण है क्योंकि अस्पताल में दवाईयां होने के बाद भी बाहर से अनावश्यक रूप से दवाईयां लेने के लिये कहना यह एक गंभीर कृत्य बी एम ऒ के द्वारा किया जा रहा है। श्री दमाहे ने बताया कि अस्पताल के आस पास जो मेडिकल संचालित है उनके परिचित व रिश्तेदार अस्पताल में विभिन्न पदों पर पदस्थ है और उन्हीं के साथ मिलकर बीएमओं के द्वारा सीधे साधे गरीब मजदूरों को लूटने का काम किया जा रहा है। इस तरह से बीएमओ अपने कर्मचारियों के रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने व रूपये कमाने के लिये गरीब मजदूरों को बाहर से दवाईयां खरीदने के लिये मजबूर किया जा रहा है और मरीजों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसलिए 11 जून को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर खण्ड चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जो कृत्य किया जा रहा है उसकी उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के विरूध्द कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
दूरभाष पर चर्चा में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. इंडोलिया ने बताया कि शिकायतकर्ता के द्वारा जो भी आरोप लगाये जा रहे है वे पूरी तरह से निराधार व बेबुनियाद है मेरे द्वारा इस तरह का कोई भी कृत्य अस्पताल में नहीं किया जा रहा है।