नगर मुख्यालय से लगभग १० किमी. दूर ग्राम पंचायत खमरिया में स्थित पानी टंकी के आसपास लोग कचरा फैककर गंदगी फैला रहे है जिससे पानी दुषित हो रहा है साथ ही वार्ड नं. ३, ४ एवं अन्य वार्डों में निवासरत लोगों को नल-जल योजना का पानी भी नही मिल रहा है जिससे वार्डवासियों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पीएचई विभाग के द्वारा लोगों के घरों के सामने नल-जल योजना का कनेक्शन कर नल तो लगा दिया गया है परन्तु उसमें सप्ताह में एक या दो दिन में महज १० से १५ मिनट ही पानी मिल पा रहा है जिससे वार्डवासियों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इस तरह नल-जल योजना एक शोभा की सुपाड़ी बनी हुई है। नल-जल योजना का पानी नही मिलने से वार्डवासियों को दूर स्थित हेंडपंप एवं कुएं से पानी लाने मजबूर है जबकि वार्डवासियों के द्वारा पानी की समस्या से पीएचई विभाग एवं पंचायत को भी कई बार शिकायत कर चुके है परन्तु कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे वार्डवासियों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है। आपकों बता दे कि नल-जल योजना के तहत ग्राम पंचायत खमरिया के हायर सेकेण्डरी स्कूल परिसर में विगत वर्ष पूर्व लाखों रूपयों की लागत से पानी टंकी का निर्माण किया गया है एवं पीएचई विभाग के द्वारा गांव में नल-जल योजना की पाईपलाईन बिछाकर घर-घर शुध्द पानी पहुंचाने के लिए नल का कनेक्शन भी किया गया है परन्तु छिंदलई वैनगंगा नदी का पानी तीन दिन के अंतराल में खमरिया स्थित पानी टंकी में आने के कारण खमरिया में पानी टंकी से तीन दिन के अंतराल में पानी प्रदाय किया जाता है एवं कुछ वार्डों में तो सप्ताह में एक बार भी पानी नही आता है जिससे ग्रामीणजनों को पानी के लिए खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही पानी टंकी के आसपास निवासरत लोगों के द्वारा कुडा-करकट फेंक कर गंदगी की जा रही है एवं नीचे का फर्श भी क्षतिग्रस्त हो चुका है जिससे पानी दूषित हो रहा है क्योंकि पाईपलाईन के माध्यम से टंकी में पानी चढ़ता है और उसी पानी को ग्रामीणजनों को प्रदाय किया जा रहा है और लंबे समय से ग्रामीणजन पानी टंकी के आसपास फैली गंदगी की साफ-सफाई, क्षतिग्रस्त फर्श कर मरम्मत कार्य एवं नियमित रूप से पानी प्रदाय करने की मांग कर रहे है परन्तु जिम्मेदारों के द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश व्याप्त है और जल्द उक्त समस्या को दूर कर नियमित रूप से पानी प्रदाय करने की मांग प्रशासन से की है।