खाते से 3 लाख 6 हजार गायब !

0

लालबर्रा नगर मुख्यालय से लगभग १५ किमी. दूर ग्राम पंचायत बेहरई निवासी कृषि उपज मंडी लालबर्रा पूर्व उपाध्यक्ष नेतलाल ठाकरे के सैंट्रल ऑफ इंडिया शाखा गर्रा के खाते से १८ अक्टूबर को ३ लाख ६ हजार रूपये की राशि गायब हो गये।

इस मामले की शिकायत श्री ठाकरे ने २० अक्टूबर को लालबर्रा थाना पहुंचकर प्रभारी व बैंक प्रबंधक को की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार १८ अक्टूबर को सैंट्रन बैंक के बचत खाता से आपराधिक तत्वों के द्वारा ३ लाख ६ हजार रूपये की राशि का आहरण कर लिया गया है।

राशि आहरण होने के बाद मोबाईल पर तत्काल श्री ठाकरे को मैसेज आ गया जिसे देखने के बाद उन्हे मालूम हुआ कि मेरे खाते से राशि निकाल ली गई है जिसके सूचना उनके द्वारा सैंट्रल बैंक शाखा गर्रा के शाखा प्रबंधक को दी गई जिनके द्वारा खाते की आहरण संबंधित जानकारी निकाली गई।

१८ अक्टूबर को चेन्नई एटीएम एवं कोलकाता से राशि आहरण की राशि प्राप्त हुई । उक्त खातों के दो एटीएम कार्ड है जो एक पुराना, एक नया है किन्तु आहरण नये एटीएम कार्ड से हुआ है इस तरह आपराधिक तत्वों के द्वारा राशियों अवैध रूप से आहरण किया गया हैं।

पद्मेश न्यूज़ से मोबाइल पर चर्चा में सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गर्रा के प्रबंधक सत्येन्द्र गुप्ता ने बताया कि बेहरई निवासी नेतलाल ठाकरे का गर्रा सैंट्रल बैंक में खाता है और जिनके खाते से एटीएम के माध्यम से १८ व १९ अक्टूबर को ३ लाख ६०१ रूपये निकाले गये है जिसकी सूचना खाता धारा के द्वारा २० अक्टूबर को बैंक पहुंचकर दी गई। जिसके बाद श्री ठाकरे के खाता की जांच की गई तो पाया गया कि दो दिवस में ६ बार में राशि निकाली गई है, और उक्त राशि का ट्रांजेक्शन चेन्नई व कोलकाता से किया गया है। श्री गुप्ता ने बताया कि खाताधारक श्री ठाकरे ने बैंक में आवेदन किया है जिसकी जांच कर रीजनल ऑफिस को भेजा जायेगा वहां से उसे सैंट्रल ऑफिस भेजा जायेगा उसके बाद निरंतर कार्यवाही जारी रहेगी, जांच के आधार पर राशि वापस की कार्यवाही हो सकती है।

लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार ने बताया कि सैंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा गर्रा बैंक से बेहरई निवासी नेतलाल ठाकरे के खाता से ३ लाख ६०१ रूपये किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आहरण कर लेने का आवेदन प्राप्त हुआ है जिसकी जांच बैंक पहुंचकर की जायेगी साथ ही जांच के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here