खारी के ग्रामीणों ने कलेक्टर के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ६ किमी. दूर ग्राम पंचायत खारी के रहवासी क्षेत्र के बीच में एटरटेल कंपनी के द्वारा लीला सोनेकर भी भूमि में एयरटेल कंपनी का टावर निर्माण किया जा रहा है। जिसका ग्रामीणजनों के विरोध के बाद भी कंपनी के कर्मचारी निर्माण करने का प्रयास कर रहे है जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। २७ सितंबर को खारी के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणजन तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खारी के आबादी क्षेत्र में किये जा रहे एयरटेल कंपनी के टावर के निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी शासन-प्रशासन को दिये है। साथ ही ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत की बिना एनओसी लिये ही निर्माण कार्य करने का भी कंपनी के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है। आपकों बता दे कि ग्राम पंचायत खारी के आबादी क्षेत्र में खारी निवासी लीला सोनेकर की भूमि में एयरटेल कंपनी के टावर का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका ग्रामीणजन विरोध कर रहे है और जिसके जमीन पर टावर निर्माण का कार्य किया जा रहा है उसे भी समझाईश दी गई है कि इस स्थान पर निर्माण न करवाने की मांग कर चुके है परन्तु वे भी मान नही रही है जिससे ग्रामीणजनों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि जिस स्थान पर टावर का निर्माण (लगाने) का किया जा रहा है वह रहवासी क्षेत्र है। साथ ही निर्माण स्थल से २० मीटर की दुरी पर आंगनवाड़ी केन्द्र, २५ मिट्टी की दुरी पर शासकीय प्राथमिक स्कूल, ३० मीटर की दुरी पर शास. माध्यमिक एवं हाई स्कूल स्थित है और टावर का निर्माण होने से उसके रेडिएशन से जीव, जंतु, पशु, पक्षी एवं छात्र-छात्राओं व ग्रामीणजनों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ेगा। साथ ही निर्माण कंपनी के द्वारा पंचायत से किसी प्रकार की एनओसी भी नही ली गई है और बिना एनओसी का एयरटेल कंपनी के टावर का निर्माण किया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। २७ सितंबर को खारी के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणजन तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपकर खारी के रहवासी (आबादी) क्षेत्र में हो रहे एयरटेल कंपनी के टावर निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर कठोर कदम उठाने की चेतावनी दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here