खेलो इंडिया में फिल्म स्टार माधवन के बेटे वेदांत:इस स्विमिंग स्टार ने कहा- जरूरी नहीं कि एक्टर का बेटा एक्टर ही बने, मेरे सपने पिता से अलग

0

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में मंगलवार से स्विमिंग इवेंट शुरू हो रहें हैं। एक चेहरे या कहें नाम की जबरदस्त चर्चा है। ये हैं- वेदांत माधवन। वेदांत बेहतरीन स्विमर हैं, लेकिन उनकी पहचान फिलहाल पिता आर. माधवन की वजह से ज्यादा है। माधवन जितने कामयाब साउथ इंडियन मूवीज में रहे, उतनी ही सफलता उन्हें बॉलीवुड में भी मिली।

बहरहाल, यहां बात वेदांत की। अकसर वो सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, उन्हें भारतीय तैराकी के इमर्जिंग स्टार के तौर पर देखा जा रहा है। 2018 में पहला इंटरनेशनल मेडल जीतने के बाद से ही इस खिलाड़ी पर सबकी नजर है।

17 साल के वेदांत जूनियर चैंपियनशिप में देश का परचम लहरा चुके है। डेनिश ओपन 2022 में उन्होंने गोल्ड जीता। 8:17.28 सेकेंड का पर्सनल बेस्ट निकाला। 800 मीटर फ्रीस्टाइल में इंडियन नेशनल रिकॉर्ड 8:00.76 है।

वेदांत ने भास्कर से अब तक के सफर और आगे की चुनौतियों पर बात की। पढ़िए…

पिता बड़े स्टार हैं, आपने ग्लैमर वर्ल्ड क्यों नहीं चुना ?

जरूरी नहीं है कि एक्टर का बेटा भी एक्टिंग ही करे। मैं बचपन से स्विमिंग कर रहा हूं और इसे इन्जॉय करता हूं। मेरे मन में आया कि जो मुझे पसंद है, उसी में करियर बनाना चाहिए। इसमें क्या गलत है, अगर मेरे सपने पिता से अलग हैं।

भारत और विदेश की ट्रेनिंग में क्या फर्क महसूस करते हैं?
भारत और विदेश में स्विमिंग पूल और ट्रेनिंग में अब ज्यादा फर्क नहीं रहा है। ये बहुत फख्र कि बात है कि अब भारत में भी दुबई जैसी ट्रेनिंग दी जाती है। मैं कभी-कभी बेंगलुरु में भी ट्रेनिंग लेता हूं। वहां की ट्रेनिंग दुबई की प्रैक्टिस से ज्यादा अलग नहीं है।

खेलो इंडिया में गोल्ड जीतने की क्या तैयारी है?
2022 में डेनिश ओपन गोल्ड जीतने के बाद कॉन्फिडेंस मिला है। पिछले दो खेलो इंडिया यूथ गेम्स में एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज जीते हैं। कोरोना के दौरान भी बहुत प्रैक्टिस की। खुद पर बहुत काम किया है। जिम और साइकिलिंग के जरिए स्टेमिना बढ़ाया। खुद को फिट रखने की कोशिश की और जब भी मौका स्विमिंग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here