खैरलांजी मैं 31 अगस्त को भुजली शोभायात्रा निकल कर हर्स उल्लास के साथ भुजली पर्व मनाया गया। जिसमें ग्राम के सभी लोग अपनी भुजली लेकर गांधी चौक में एकत्रित हुए जहां से शाम 5:00 बजे भुजली की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसने ग्राम के विभिन्न चौक चौराहा और गलियों का भ्रमण करते हुए छोटे तालाब पर पहुंची जहां पर भुजली की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के द्वारा अपनी अपनी भुजली का विसर्जन छोटे तालाब में किया गया। इस दौरान लोगों के द्वारा भुजली लूटी गई जिसमें लूटी हुई भुजली को लाकर सर्वप्रथम ग्राम के मंदिरों में भगवान को अर्पण कर मनोकामना की गई। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को भुजली का आदान-प्रदान कर वरिष्टों का आशीर्वाद लिया छोटों को आशीर्वाद दिया तो वहीं एक दूसरे के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। यहां यह बताना लाजिमी है कि बालाघाट जिले में भुजली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है यह पर्व विशेष कर कबीर पथ एवं लोधी समाज में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है वहीं अन्य समाज व वर्गों के द्वारा भी यह पर्व मनाया जाता है। जिसमें घरों में भुजली बोई जाती है और जिसकी प्रतिदिन पूजा अर्चना कर 8 या 9 दिन के बाद रक्षाबंधन के दूसरे दिन घरों से निकलकर विधि विधान से पूजा अर्चना कर विसर्जन किया जाता है। जिसमें वारासिवनी खैरलांजी क्षेत्र में समाज विशेष के द्वारा नगर व गांव का मेला स्वरूप में इसका आयोजन किया जाता है। इसी प्रकार खैरलांजी में भी भव्य मेले के तहत यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हर वर्ग के लोगों ने उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामकुमार नगपुरे जनपद उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद लिल्हारे भारत सिंह शिवहरे किशन दमाहे जितेंद्र नगपुरे योगेश सुलाखे गिरीश नगपुरे योगेंद्र कृपगहे अनिल कृपगहे उमेश डोंगरे विकास कृपगहे अजय नगपुरे कामिनी नगपुरे चित्रसेन नगपुरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।