गणेश विसर्जन के दौरान हादसा

0

बैहर तहसील मुख्यालय के रौंदाटोला स्थित मछली नाला में गणेश विसर्जन के दौरान दो बालकों की नाले में डूबने से मौत हो गई।यह घटना उस समय हुई जब कंपाउंडर टोला निवासी एक परिवार गणेश प्रतिमा के विसर्जन के लिए अपने मोहल्ले के बच्चों को साथ ले गए।मछली नाले में पानी का बाहाव बहुत तेज होने की वजह से प्रतिमा का विसर्जन करने के दौरान 4 बच्चे तेज बहाव में डूबने लगे।समय रहते पास ही मछली पकड़ रहे मछुआरों द्वारा दो बच्चों को बचा लिया गया।लेकिन गहरे पानी में जाने की वजह से पीहू पिता आलू स्वर्गवासी उम्र 14 वर्ष और सनी पिता मधु उम्र 13 वर्ष दोनों ही निवासी कंपाउंडर टोला की डूबने से मौत हो गई।दोनों ही मृतक बालकों के परिजनों ने थाने में विरोध प्रदर्शन किया और कंपाउंडर टोला के जिस परिवार द्वारा इन बच्चों को अपने साथ गणेश प्रतिमा की ले जाया गया था उन पर कार्यवाही की मांग की गई। पुलिस द्वारा जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद परिजनों ने अपने बच्चों को के शव को वापस लिया।इस घटना के बाद पूरे बैहर शहर में हर कोई स्तंभ था क्योंकि मछली नाला में 31 अगस्त को भी बड़ी संख्या में शहरवासियों ने गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया था।इस दौरान भी तेज बहाव के कारण लोग स्वयं सुरक्षा बरत रहे थे स्थानीय जनों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा प्रतिमा विसर्जन स्थल पर कोई सुरक्षा नहीं रखी गई थी नतीजा दो बच्चों की नाले में डूबने से मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here