भरवेली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवटोला बागरेचा गोदाम के समीप एक कार, सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई इस सड़क हादसे मे कार में सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में वार्ड नंबर 6 चित्रगुप्त नगर निवासी 30 वर्षीय पवन पिता हरीश चंद्र शर्मा और जिला सिवनी ग्राम सर्रा निवासी 20 वर्षीय मजदूर करण पिता कैलाश मरकाम का समावेश है । जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल करण और पवन दोनों बघोली स्थित आईल फैक्टरी में काम करते हैं, जो शनिवार की सुबह किसी काम से बालाघाट आ रहे थे। जहां पवन शर्मा कार चला रहा था,जबकि करण मरकाम पीछे बैठा था। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बघोली फैक्ट्री से कार में सवार होकर बालाघाट आने के लिए निकले थे जो देवटोला के करीब पहुंचे ही थे कि सामने सड़क पर एक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई जो किनारे एक पेड़ से जा टकराई। जिससे कार में सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उनका उपचार जारी है।










































