तहसील लांजी के अंतर्गत आने वाली 9 ग्राम पंचायतो के आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने उनकी पुश्तैनी कृषि भूमि का मालिकाना हक दिए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।
पट्टे की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनकी तीन पीढ़ी से उनके दादा बाबा वन विभाग और राजस्व भूमि पर खेती बाड़ी कर अपना जीवन निर्वाह करते आ रहे हैं जिसके पट्टे के लिए आवेदन दिया जा चुका है बावजूद इसके भी अब तक उन्हें पट्टे जारी नहीं किए गए हैं।
पट्टे की मांग को लेकर वे वर्ष 2017 से कलेक्टर कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उनकी यह मांग अब तक पूरी नहीं हो पाई है वहीं वन विभाग उन्हें उक्त जमीन से वंचित कर रहा है वही जमीन संबंधी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन्होंने बताया कि लांजी क्षेत्र की 9 ग्राम पंचायतो के 107 ग्रामीणों के प्रकरण पूर्व से लंबित है जिन्होंने उस जमीन पर पट्टे की मांग करते हुए अपने आवेदन ऑनलाइन पोर्टल पर सरकार को भेज दिए हैं वही पट्टे की मांग को लेकर वे 4 वर्षों से लगातार शासकीय कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन आज तक हमें पट्टे प्रदान नहीं किए गए हैं।










































