प्रदेश के हर गांव को नशा मुक्त बनाने एवं युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहने के लिए सरकार के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक किया जाता है और ग्रामीण महिलाओं के द्वारा भी ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति समिति का गठन किया गया है परन्तु जब महिलाएं ग्राम में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले लोगों को शराब का विक्रय न करने की मांग करते है तो उनके द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही पुलिस प्रशासन भी शराब विक्रय करने वालों पर कार्यवाही नही कर पा रही है, न ही ग्रामीणों को पुलिस प्रशासन का सहयोग मिल रहा है जिसके कारण ग्रामीणों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ते जा रहा है। १७ अगस्त को ग्राम पंचायत बबरिया के अंतर्गत आने वाले ग्राम कटंगा के सैकड़ों ग्रामीणों ने थाना पहुंचकर थाना प्रभारी एवं तहसील कार्यालय में तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर ग्राम में अवैध रूप से शराब विक्रय करने वाले लोगों पर कार्यवाही एवं ग्राम को नशा मुक्त बनाने में सहयोग करने की मांग की है एवं मांगे पूरी नही होने पर आंदोलन व धरना प्रदर्शन करने की भी शासन-प्रशासन को चेतावनी दी है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में विगत वर्षों से कुछ लोगों के द्वारा पक्की एवं कच्ची शराब का अवैध रूप से विक्रय किया जा रहा है जिसके कारण ग्राम के युवा वर्ग, मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करने वाले आसपास के ग्रामों के ग्रामीण गांव में आकर शराब पी रहे है जिससे परिवार में रोजाना वाद-विवाद भी हो रहे है एवं हादसे भी घटित हो रहे है। साथ ही यह भी बताया कि जो व्यक्ति अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहे है उनके पास ग्रामीण व नशा मुक्ति समिति की महिलाएं शराब विक्रय न करने बोलते है तो उनके द्वारा एससी/एसटी वर्ग के होने के कारण झुठे प्रकरण एवं एससी, एसटी एक्ट के तहत फंसा देने की धमकी दी जाती है एवं ग्राम में अवैध शराब विक्रय होने से युवा पीढ़ी के साथ ही बड़े-बुजूर्ग सभी शराब का सेवन करने के आदि होते जा रहे और बाहर के लोग भी आ रहे है जिससे ग्राम का माहौल खराब हो रहा है इसलिए पुलिस प्रशासन से मांग है कि अवैध रूप से ग्राम में शराब विक्रय करने वालों पर कार्यवाही कर विक्रय पर प्रतिबंध लगाये ताकि ग्राम को नशा मुक्त बना सके।
दूरभाष पर चर्चा में प्रभारी थाना प्रभारी विजयसिंह बघेल ने बताया कि कटंगा के ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा है कि ग्राम में कुछ लोग अवैध रूप से शराब का विक्रय कर रहे है, मामले की जांच कर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।










































