बालाघाट(पद्मेश न्यूज)। ग्रामीण थाना अंतर्गत ग्राम नेवरगांव समनापुर में एक ही परिवार के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने हमला कर अपने ही परिवार के एक युवक और उसकी पत्नी को हाथबुकोऔर पत्थरों से मारकर घायल कर दिए। 10 सितंबर को 9 बजे यह घटना आपसी घरेलू रंजिश के चलते हुई इस घटना में अत्यधिक चोट लगने से घायल युवक ओमप्रकाश लेखचन्द हीरापूरे 29वर्ष ग्राम नेवरगांव निवासी को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ओम प्रकाश हीरापुरे खेती किसानी करता है। जिसके परिवार में मां, बहन, पत्नी और दो बच्चे हैं। जिनके पड़ोस में ही उसके बड़े पिता का लड़का ज्ञानचंद हीरापूरे अपने परिवार के साथ रहता है। दोनों परिवार के बीच खेत में आने जाने की रास्ता को लेकर विवाद चल रहा है। बताया गया है कि ज्ञानचंद हीरापूरे ने खेत में आने जाने की रास्ता में दीवाल बना लिया है। जिससे ओमप्रकाश को खेत में आने जाने की परेशानी होती है। इस संबंध ओमप्रकाश ने पुलिस अधीक्षक और ग्रामीण थाना में शिकायत की थी। 9 सितंबर को ओम प्रकाश को समनापुर पुलिस चौकी बुलाकर उसके बयान भी लिए गए है और 10 सितंबर को ग्रामीण थाना बुलाए थे। ग्रामीण थाना और पुलिस अधीक्षक को शिकायत करने की जानकारी ज्ञानचंद हीरापूरे को लगी थी। 10 सितंबर को प्रात:9 जब ओमप्रकाश हीरापुर अपने परिवार के साथ घर में था तभी ज्ञानचंद हीरापुर अपने भाई सुखचन्द हीरापूरे बेटा दिलीप हीरापूरे घर की तीन चार महिलाओं के साथ ओम प्रकाश के घर में हमला कर दिए और ओमप्रकाश उसकी पत्नी ममता को हाथबुको से मारपीट की, ईट पत्थर फेंक के मारे जिससे अत्यधिक चोट आने से ओमप्रकाश घायल हो गया बीच-बचाव के बाद घर दोनों पति पत्नी ग्रामीण थाना पहुंचे। ग्रामीण पुलिस ने घायल ओमप्रकाश को जिला अस्पताल लाकर भर्ती किए।