लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। स्थानीय तहसील कार्यालय में ०५ अक्टूबर को शाम ५.३० बजे सब्जी व्यापारी संघ लालबर्रा अध्यक्ष मो. ताहिर अली के नेतृत्व में सब्जी व्यवसायियों के द्वारा तहसीलदार इन्द्रसेन तुमराली को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के साप्ताहिक हाट-बाजारों में सब्जी दुकान लगाने की अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की गई। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण छह माह से उनकी आर्थिक स्थिति खराब चल रही है एवं वे बेरोजगार हो गये है, क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजारों में सब्जी बेचने के लिये लेकर जाते है तो ग्राम पंचायत के पंच-सरपंचों के द्वारा कलेक्टर या तहसीलदार की हस्ताक्षर वाला कागज या अनुमति मांगी जाती है एवं सब्जी की दुकान लगाने से मना किया जा रहा है जिससे वे बेरोजगार हो गये है एवं आर्थिक परेशानियों के चलते परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है।
पद्मेश से चर्चा में सब्जी मंडी व्यापारी संघ लालबर्रा अध्यक्ष मो.ताहिर अली ने बताया कि लालबर्रा के छोटे सब्जी व्यापारी क्षेत्र के मोहगांव (ध), कंजई, जाम, खमरिया, कटंगझरी व नेवरगांव (ला) में लगने वाले साप्ताहिक हाट-बाजारों में सब्जी बेचने के लिये जाते है लेकिन वहां के सरपंचों के द्वारा उन्हें दुकानें नहीं लगाने दी जा रही है एवं कहा जाता है कि हाट-बाजारों में गांव के लोग ही सब्जियां बेचेंगे जबकि गांव के लोग सब्जियां लालबर्रा से ही लेकर जाते है जिसकी वजह से सब्जी व्यापारी हाट-बाजारों में सब्जी दुकान लगाकर अपना व्यवसाय नहीं कर रहे पा रहे है, इस समस्या को लेकर उनके द्वारा तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपकर हाट-बाजारों में सब्जी व्यवसायियों को दुकान लगाने हेतु अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की गई है जिस पर तहसीलदार के द्वारा ग्राम पंचायतों के सरपंच-सचिव से चर्चा कर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वासन दिया गया है। सब्जी व्यापारियों ने शासन प्रशासन से मांग की है कि साप्ताहिक हाट-बाजारों में उन्हें सब्जी दुकान लगाकर व्यवसाय करने हेतु सील-साइन वाला कागजात उपलब्ध करवाकर अनुमति प्रदान की जाये। ज्ञापन सौंपकर मांग करने वालों में ललित, मो.सादिक कुरैशी, फारूख खान, इरफान खान, मो.शाहीद, रहीस कुरैशी, शाहरूख खान, सरफराज खान, वैभव, आशीष, किरण मात्रे व इमरान खान सहित अन्य सब्जी व्यापारी शामिल है।