ग्वालियर में विरोध पर ये बोले कमल नाथ, भाजपा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज

0

ग्वालियर । जैसे जैसे प्रदेश में उपचुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, सियासी गर्मी भी बढ़ती जा रही है। ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के दौरे का जमकर विरोध किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा की ओर से यहां सड़कों पर हार्डिंग लगाए गए हैं, जिसमें पूछता है ग्वालियर स्लोगन के साथ लिखा गया है कि “15 माह की सरकार में क्यों नहीं आए कमल नाथ” इधर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने भाजपा द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया है। कमलनाथ ने कहा कि पूरी पार्टी रोकने में जुटी हुई है। सब ने पूरी ताकत लगाई कि मैं ग्वालियर न आऊं, लेकिन मुझे कोई रोक नहीं सकता। वहीं पड़ाव चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।इसके अलावा नारे लिखी तख्तियों के पीछे भाजपा कार्यकर्ता कमल नाथ वापस जाओ के नारे भी लगा रहे हैं और होर्डिंग के साथ काले झंडे में लहरा रहे हैं। गौरतलब है कि कमल नाथ के ग्वालियर दौरे को लेकर यहां सुरक्षा प्रबंध काफी सख्त कर दिए गए हैं और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।पड़ाव चौराहे पर पहले से भाजयुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या में जुटे हुए थे। ऐसे में मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का पड़ाव से गुजरना हुआ। कांग्रेस कार्यकर्ता भी वहां बड़ी संख्या में इकट्ठा हो चुके हैं। भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में टकराव की स्थिति बन रही थी। दोनों ओर से तीखी नारेबाजी होने लगी व बोतलें फेंकी जाने लगीं। अप्रिय घटना को टालने पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को यहां-वहां किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here