थाना रामपायली अंतर्गत ग्राम पंचायत झालीवाड़ा निवासी १९ वर्षीय उमेश्वरी/ सालिकराम परते का शव उसके घर के पीछे स्थित कुएं से ६ सितंबर की सुबह पुलिस ने बरामद की। उक्त युवती घर से लापता थी। १९ वर्षीय युवती का शव कुएं से मिलने पर ग्राम में सनसनी फैल गई और देखने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया जिसके बाद रामपायली पुलिस को घटना की सूचना दी गई और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार झालीवाड़ा निवासी सालिकराम परते जो मजदूरी का काम करता है जिसके दो बच्चे है एक लडका व एक लड़की है और परिवार के सभी सदस्य ४ सितंबर की रात १० बजे परिवार के साथ खाना खाकर सो गये थे और खाना खाने के बाद सालिकराम ने अपनी लड़की उमेश्वरी को काम नही करती कहकर फटकार लगाई थी उसके बाद युवती अलग कमरे में सो गई एवं परिवार के बाकी सभी सदस्य दूसरे कमरे मे सो गये थे। ५ सितंबर को परिवार के सदस्य सुबह उठकर देखे तो उमेश्वरी घर पर नही थी जिसके बाद परिजनों को संदेह हुआ कि रात में कही चली गई होगी उसके बाद आसपास व रिस्तेदारी में पतासाजी की गई ेलेकिन कही पता नही चला युवती का। ५ सितंबर को युवती के परिजन रामपायली थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसके बाद रविवार को प्रात: ६ बजे सालिकराम का साला यानि मृतिका का मामा विकेश चोरावार घर के पीछे स्थित कुआं में हाथ-मुंह धोने गया तो उसने देखा कि उसकी भांजी उमेश्वरी परते का शव कुंआ के अंदर है। जिसके बाद विकेश ने परिवार के लोगों को आवाज लगाकर बुलाया और सभी ने कुएं के समीप आकर देखा तो उक्त लाश उमेश्वरी की ही थी और कुएं में लाश मिलने की खबर ग्राम में आग की तरह फैल गई। जिसके बाद तत्काल पुलिस को घटना की सूचना दी और पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकालकर आवश्यक कार्यवाही को अंजाम देकर पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। पदमेश से चर्चा में सहायक उपनिरीक्षक मनोज पंचबुद्धे ने बताया कि मृतिका उमेश्वरी पिता सालिकराम परते उम्र १९ वर्ष का शव घर के कुएं में मिला है, जिसकी पानी में डूबने से मौत हुई है और उक्त युवती घर से लापता थी जिसकी ५ सितंबर को मृतिका के परिजनों द्वारा गुम सूचना की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। श्री पंचबुध्दे ने बताया कि ४ सितंबर को युवती परिवार के साथ खाना खाई थी उसके बाद से वह लापता थी पुलिस ने ें आवश्यक कार्यवाही को अंजाम देकर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच की जा रही है।