घर से फरार हो गया कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। क्षेत्र में कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे है वहीं प्रशासनिक अमले के द्वारा पूरी तत्परता के साथ कोरोना संक्रमित मरीजों को तत्काल इलाज हेतु बालाघाट कोविड सेंटर पहुंचाया जा रहा है परंतु लालबर्रा क्षेत्र में १० सितंबर को कोरोना पॉजीटिव्ह पाया गया एक व्यक्ति अपने घर से फरार हो गया जिसके बाद क्षेत्र में डर का माहौल निर्मित हो गया है वहीं कोरोना पॉजीटिव्ह व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबध्द कर पुलिस प्रशासन तलाश में जुट गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. ऋत्विक पटेल के निर्देश पर कोरोना जांच टीम के द्वारा ७ सितंबर को घोटी निवासी एक व्यक्ति का कोरोना जांच हेतु सेंपल लिया गया था एवं उसे होम क्वारेंटाइन में रहने के निर्देश दिये गये थे जिसके पश्चात १० सितंबर को उक्त व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव्ह आई जिसके पश्चात १० सितंबर को दोपहर १ बजे जब प्रशासनिक अधिकारी एवं मेडिकल टीम कोरेंटाइन संबंधी समझाइश देने उसके घर पहुंची तो वह व्यक्ति घर से भाग गया एवं काफी ढूंढने पर भी नही मिला, कोरोना पॉजीटिव्ह व्यक्ति के फरार होना कोरोना अधिनियम के अंतर्गत अपराध है एवं इस व्यक्ति के कारण समाज में संक्रमण फैलने का डर है जिसको देखते हुए खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ.ऋत्विक पटेल की रिपोर्ट पर घोटी निवासी कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति के खिलाफ भादंवि की धारा १८८, २६९, २७० एवं आपदा प्रबंधन २००५ की धारा ५१(बी) के तहत मामला पंजीबध्द किया गया है।
लगातार पतासाजी में जुटी है पुलिस टीम – खातरकर
इस संबंध में दूरभाष पर चर्चा करते हुए थाना प्रभारी रघुनाथ खातरकर ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव्ह मरीज के फरार होने के पश्चात उसके खिलाफ अपराध पंजीबध्द किया गया है एवं लगातार पुलिस टीम पतासाजी में जुटी हुई है। श्री खातरकर ने बताया कि उक्त व्यक्ति के रिश्तेदारों की सूची लेकर तलाशी की जा रही है साथ ही साइबर सेल की मदद से मोबाइल नंबर की लोकेशन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here