तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप आती देख मोटरसाइकिल में सवार एक बुजुर्ग महिला ने चलती मोटरसइकिल से छलांग लगा दी। जिससे महिला के गंभीर रूप से घायल होने पर उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घायल महिला का नाम थाना वारासिवनी ग्राम पिपरिया निवासी 57 वर्षीय हरकन्ताबाई पति श्यामलाल मानेश्वर बताया गया है ।जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरिया निवासी हरकन्ता बाई के 2 पुत्र हैं। जो बड़े पुत्र जितेंद्र मानेश्वर के साथ बालाघाट आकर बिल्डिंग वर्क में मजदूरी का कार्य करती है। बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह हरकन्ताबाई 2 दिन पूर्व अपने पुत्र जितेंद्र के साथ मोटरसाइकिल में सवार होकर मजदूरी करने के लिए बालाघाट आई थी। मजदूरी का कार्य खत्म कर जब मां बेटे शाम को मोटरसाइकिल में सवार होकर घर वापस जा रहे थे तब ग्राम दीनी एनका टोला मार्ग से तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप आती देख हरकन्ताबाई चलती मोटरसइकिल से कूद गई ।जिससे वहाँ सड़क पर गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गई। जिस पर पुत्र जितेंद्र ने उसे घर ले गया। जिसके दूसरे दिन गांव के चिकित्सक से हरकन्ताबाई का उपचार कराया गया। लेकिन उसकी हालत में किसी प्रकार का सुधार ना आने पर उसे जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।










































