भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार देश में प्रथम चरण के मतदान 19 अप्रैल को होना है जिसके लिए संबंधित लोकसभा क्षेत्र में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। जहां 85 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग एवं ऐसे दिव्यांग जो मतदान केंद्र तक नहीं आ पाते उनसे घर पर चलित मतदान दल पहुच कर डाकमत पत्र के माध्यम से मतदान कराया जाना है। इसी कड़ी में वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र में 7 अप्रैल को दो दिवसीय चलित मतदान कार्यक्रम का प्रारंभ किया गया। जिसमें प्रथम दिन यानी 7 अप्रैल को 162 लोगों के मतदान का लक्ष्य रखा गया जिसमें 154 लोगों का ही मतदान हो पाया। जिसमें निर्धारित टीम के द्वारा लोगों के घरों में पहुंचकर डाक मत पत्र के माध्यम से उनका गोपनीय मतदान करवाया गया जिसमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के लोग एवं मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग लोगों के द्वारा अपने घर पर पसंदीदा उम्मीदवार के चुनाव चिन्ह पर मतदान किया गया।
8 टीम के द्वारा करवाया गया मतदान
चलित मतदान प्रक्रिया के तहत 8 टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा मतदाताओं के निवास पर पहुंचकर उनका मतदान करवाना था। टीम को कुल 162 मतदाताओं से मतदान करने का लक्ष्य दिया गया जिसमें 85 वर्ष से अधिक के 96 व्यक्ति एवं मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ 66 व्यक्तियों का लक्ष्य दिया गया। जिसमें 2 दिव्यांग व्यक्ति और 6 बुजुर्ग व्यक्ति टीम को घर पर नहीं मिले इस प्रकार से 154 लोगों का ही मतदान संभव हो पाया। यह चलित मतदान प्रक्रिया सुबह 6:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित की गई।
329 लोगों से करवाया जाना है मतदान
वारासिवनी विधानसभा में दो दिवसीय चलित मतदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें 85 वर्ष से अधिक की उम्र के 202 व्यक्ति एवं मतदान केंद्र पहुंचने में असमर्थ दिव्यांग 127 व्यक्तियों का मतदान करवाया जाना है। जिसके लिए 7 से 8 अप्रैल को रखा गया था जिसमें 7 अप्रैल को 8 टीम के द्वारा यह कार्य किया गया अब 8 अप्रैल को 9 टीम के माध्यम से बचे हुए मतदाताओं से मतदान करवाया जाएगा। इस दौरान मतदान दल में पीठासीन अधिकारी मतदान अधिकारी 1 2 3 सहित पुलिस बल की तैनाती भी की गई है जिनके द्वारा मतदाताओं के घर पहुंचकर मतदान करवाया जा रहा है।
चलित मतदान का कलेक्टर ने लिया जायजा
चलित मतदान कार्यक्रम के पहले दिन जिला कलेक्टर डॉक्टर गिरीश मिश्रा के द्वारा मतदान कार्यक्रम का जायजा लिया गया। इस दौरान नगर के वार्ड नंबर 4 में मतदान करवा रहे दल के पास पहुंचे जहां से वह शलभ सिंह की बुलट मोटरसाइकिल में सवार होकर वार्ड नंबर 4 के एमपीईबी कॉलोनी निवासी मतदान केंद्र क्रमांक 54 के मतदाता देवरतन ड़हाटे उम्र 86 के निवास पर पहुंचे जहां पर मतदान दल के द्वारा मतदान की कार्यवाही पूर्ण की गई। इसी के साथ उक्त मतदान केंद्र की मतदाता चंद्रकला मिश्रा 89 वर्ष का भी मतदान संपन्न करवाया गया। जहां जिला कलेक्टर के द्वारा मतदाता से मुलाकात करने के साथ ही मतदान दल की कार्यवाही का भी निरीक्षण किया गया।
104 वर्ष की मतदाता ने किया मतदान
चलित मतदान कार्यक्रम 85 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग लोगों के लिए भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा आयोजित किया गया है। परंतु इस दौरान नगर में देखने मे आया कि वार्ड नंबर 4 के एमपीईबी कॉलोनी निवासी मतदान केंद्र क्रमांक 54 के मतदाता शोभा पत्नी स्वर्गीय रामचरण पांडे के द्वारा मतदान किया गया जिनकी उम्र 104 वर्ष बताई जा रही है। यह वारासिवनी विधानसभा में पहली महिला इतनी उम्र की बताई जा रही है जिनका मतदान चलित मतदान दल के द्वारा करवाया गया है।