शुक्रवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा ,जहां शुक्रवार को 04 अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसे में 05 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में थाना किरनापुर ग्राम सुसवा निवासी 50 वर्षीय जयतुवर बाई पति खिरज बाहे, और उसका पुत्र रोहित बाहें ,थाना नवेगांव ग्राम आमगांव बेलदार टोला निवासी 20 वर्षीय महेश पिता रतिरम उईके, कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम भटेरा निवासी 28 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पिता रामप्रसाद चाकपाक, और भरवेली मानेगांव निवासी 42 वर्षीय विजय पिता जयपाल पटले के नाम का समावेश है। जिनका जिला अस्पताल में उपचार जारी है।
पहला मामला किरनापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पिपर माटे का है जहां पुत्र के साथ बिनौरा जा रहे मां बेटा मोटरसाइकिल फिसलने से सड़क पर गिरकर घायल हो गए ,जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सुसवा निवासी रोहित बाहें, हैदराबाद में मजदूरी का कार्य करता है जो 1 माह पूर्व ही सुसवा आया था, जो अपनी मां जयतुवर बाहे को मोटरसाइकिल में बैठाकर बिनौरा निवासी अपनी बुआ के घर जा रहा था। जो पिपर माटे के पास पहुंचे ही थे कि उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर अचानक गड्ढे में चली गई। जिससे मां बेटा सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए किरनापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मां बेटों का प्राथमिक उपचार कर वहां के चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया जहां मां बेटे का उपचार जारी है।
दूसरा मामला नागपुर महाराष्ट्र के वर्धा जिले का है जहां अज्ञात मोटरसाइकिल की ठोस से गंभीर रूप से घायल हुए आमगांव बेलदार टोला निवासी 20 वर्षीय महेश पिता रतिराम उईके को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलदार टोला निवासी महेश उईके मजदूरी का कार्य करता है। जो बिल्डिंग बनाने के कार्य के लिए नागपुर के वर्धा गया था, जहां किसी अज्ञात मोटरसाइकिल चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से मोटरसाइकिल चलाते हुए उसे ठोस मार दी और फरार हो गया। जिसके चलते महेश सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना दूरभाष पर महेश के परिजनों को दी। जहां महेश के परिजनों की मंशा के अनुरूप उसे निजी एंबुलेंस से उपचार के लिए बालाघाट जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार जारी है।
तीसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम भटेरा का है। जहां सड़क किनारे खड़े एक युवक को बालाघाट की तरफ आ रहे एक मोटरसाइकिल चालक ने
ठोस मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवक का नाम ग्राम भटेरा वार्ड नंबर 6 निवासी 28 वर्षीय दुर्गा प्रसाद पिता राम प्रसाद चाकपाक बताया गया है । जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भटेरा निवासी दुर्गा प्रसाद चाकपाक भटेरा में ही किओस्क बैंक चलाता है। जो शुक्रवार की दोपहर करीब 3बजे अपने घर से कि उसके बैंक जाने के लिए निकला था बताया जा रहा है कि युवक दुर्गा प्रसाद बालाघाट नैनपुर राज्य मार्ग में खड़ा होकर फोन पर किसी से बात कर रहा था तभी समनापुर की ओर से बालाघाट की ओर आ रही एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चालक ने तेज रफ्तार से लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उसे चोट मार दी जिसे दुर्गा प्रसाद सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार जारी है।
इसी तरह चौथा मामला थाना क्षेत्र के भरवेली का है जहां ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराने से मोटरसाइकिल में सवार एक शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहा इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शिक्षक का नाम थाना भरवेली ग्राम मानेगांव निवासी 42 वर्षीय विजय पिता जयपाल पटले बताया गया है । जिसका जिला अस्पताल में उपचार जारी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मानेगांव निवासी विजय पटले शिक्षक है जो ग्राम पंचायत रट्टा के ग्राम सर्रा में प्राथमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ है। बताया जा रहा है कि विजय किसी काम से बालाघाट आए हुए थे, जो शाम करीब 5 बजे मोटरसाइकिल में सवार होकर अपने घर वापस मानेगांव जा रहे थे, वे भरवेली के पास पहुंचे ही थे कि उनकी मोटरसाइकिल एक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई जिससे वे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जहां स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका गंभीर अवस्था में उपचार जारी है।










































