चार साल बाद Vahbiz Dorabjee का छलका दर्द, पति से अलग होने के बाद हो गई थी ये बीमारी

0

मुंबई. टीवी एक्ट्रेस वाहबिज दोराबजी ने साल 2013 में विवियन डीसेना से शादी की थी। साल 2017 में दोनों अलग हो गए थे। एक्ट्रेस ने अब बताया कि तलाक के बाद उनकी तबीयत बेहद बिगड़ गई थी। एक्ट्रेस के मुताबिक उन्हें डायबिटीज हो गई थी। 

सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में वाहबिज दोराबजी ने कहा कि, ‘लोग बहुत क्रूर होते हैं, वह किसी को बिना सोचे समझे सूली पर चढ़ा देते हैं। वो लोग सोचते समझते नही है, कुछ भी लिख देते हैं। मैंने जैसे कहा, ‘मैंने इन बातों से मैंने दुखी होना, डिप्रेस होना छोड़ दिया है। मैं इससे उबर गई हूं। हालांकि, मुझे उबरने में काफी ज्यादा वक्त लगा।’   

Vahbiz Dorabjee: I am relieved that people now don't trouble me with  questions on my separation - Times of India

हो गई थी डायबिटीज 
वाहबिज दोराबजी आगे कहती हैं, ‘हम दोनों ही खुश नहीं थे। मैंने बहुत कुछ झेला है, स्वास्थय के लिहाज से भी आप देख सकते हैं। मैंने ये कभी किसी के साथ शेयर नहीं किया है। मुझे डायबिटीज हो गई थी। जब मुझे ये हुआ तो मैंने कहा कि हे भगवान मुझे खुद का ख्याल रखना चाहिए। मुझे अपनी लाइफस्टाइल में बदलाव लाना होगा। जिंदगी में मुझे खुश रहना सीखना होगा।’

Vahbbiz Dorabje

वक्त सब ठीक कर देता है
एक्ट्रेस आगे कहती हैं, ‘हम सभी वक्त के साथ ठीक हो जाते हैं, वह कहते हैं ना कि वक्त सबसे बड़ा मरहम होता है। अब पांच साल गुजर गए हैं। मैं काफी आगे बढ़ गई हूं। मैं ठीक हो रही हूं और लगातार ठीक होती जाऊंगी।’ 

One must empathize, be grateful and count their blessings: Vahbiz Dorabjee  - Times of India

वाहबिज आखिर में कहती हैं, ‘सबसे जरूरी है खुशी और शांति।’ आपको बता दें कि वाहबिज ने साल 2010 में टीवी सीरियल प्यार की एक कहानी से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह सरस्वतिचंद्र, बहू हमारी रजनीकांत, मधुबाला-एक इश्क, एक जूनून में नजर आई थीं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here