लालबर्रा नगर मुख्यालय के मुख्य मार्केट में स्थित आशु तंबाकू एवं किराना दुकान में १४ सितंबर को शाम ४.३० बजे दो अज्ञात चोरों ने राजश्री गुटखे की बोरी पर हाथ साफ कर लिया जिसके पश्चात दुकान संचालक अमोली निवासी मो.इरफान कुरैशी की रिपोर्ट पर १५ सितंबर को पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मामले की जानकारी मिलने पर दुकान पहुंची पद्मेश की टीम से चर्चा में दुकान संचालक मो.इरफान कुरैशी ने बताया कि उनकी आशु तंबाकू एवं किराना मर्चेंट नाम से दुकान है जिसका संचालन वे एवं उनके भाई मो.आशिफ व मो.शाहिद कुरैशी करते है, १४ सितंबर को उन्होने प्रतिदिन की तरह सुबह ९ बजे दुकान खोले जिसके पश्चात शाम ४ बजे दुकान के पीछे वाले हिस्से में दो अज्ञात लोग आये जिसमें से एक व्यक्ति ने दुकान पर काम करने वाले नंदकिशोर से ५०० रूपये की चिल्लर मांगी और बातें करने लगा, दुसरा व्यक्ति भी वहीं खड़ा रहा फिर कुछ समय बाद दोनों लोग वहां से गायब हो गये।










































