पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर खिलाड़ियों का ठीक से ध्यान नहीं देने का आरोप लगाया है। शाहिद अफरीदी ने टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का उदाहरण देते हुए कहा कि खेल के दौरान चोटिल होने के बाद भी उसे अपनी जेब से पैसे खर्च कर इलाज करवाना पड़ा।
शाहिद अफरीदी ने कहा कि शाहीन खुद अपने पैसे खर्च कर इंग्लैंड गया। अपनी टिकट उन्होंने अपने पैसे से खरीदी, होटल में रुकने के लिए भी खुद के पैसे खर्च किए। मैंने उनके लिए डॉक्टर का इंतजाम किया था, जब जाकर उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया था। पीसीबी ने कुछ भी नहीं किया, यह सबकुछ उन्होंने अपने आप ही किया था।
उल्लेखनीय है कि एशिया कप से पहले श्रीलंका दौरे में शाहीन को चोट लगी थी। इसकी वजह से वह एशिया कप का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्होंने अपनी फिटनेस पर काम किया और अब वह चोट के बाद वापसी करते हुए विश्व कप टीम में शामिल होने में कामयाब रहे हैं। शाहिद अफरीदी ने कहा कि चोट से उबरने के क्रम में लंदन जाने, वहां ठहरने और डॉक्टर तक का खर्च शाहीन ने खुद उठाया। उन्होंने कहा सब कुछ उन्होंने अपनी जेब से खर्च किया था, चाहे डॉक्टर से मुलाकात करना हो, होटल हो या फिर खाने का खर्च। जहां तक मुझे पता है कि जाकिर खान ने उनके साथ सिर्फ एक या दो बार बात की थी बस इससे ज्यादा कुछ भी नहीं किया।
टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान की टीम : बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, हैदर अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन अफरीदा, आसिफ अली, शान महमूद, उस्मान कादिर
रिजर्व खिलाड़ी : फखर जमां, मोहम्मद हारिस, शाहनवाज दहानी