चोरी लूट सहित अन्य अपराधों में लिप्त शातिर अपराधी एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार-एक खाली भी मैग्जीन जप्त

0

बालाघाट कोतवाली पुलिस ने जागपुर घाट डेंजर रोड पर एक शातिर अपराधी को एक पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया ।31 अगस्त की शाम को यह शातिर अपराधी उस समय समय पकड़ा जब वह नगर के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास से पुलिस को देखकर भाग रहा था। गिरफ्तार शातिर चोर शुभम पिता महारया अजीत 28 वर्ष वार्ड नंबर 28 वर्ष ग्राम बिसोनी थाना लांजी निवासी है जो वर्तमान में नगर के वार्ड नंबर 7 देवटोला बालाघाट में रह रहा था। जिसके पास से एक पिस्टल और एक खाली मैगजीन जप्त की गई।इस शातिर चोर को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया।

कोतवाली पुलिस के मुताबिक 31 अगस्त की शाम उप निरीक्षक विकास सिंह अपने बल के साथ नगर भ्रमण के लिए रवाना हुई थे ।भ्रमण के दौरान जब वे पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास पहुंचे ।तब एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। इस व्यक्ति के भागने से संदेह होने पर उसका पीछा किया गया। जिसे जागपुर घाट डेंजर रोड से गर्रा तरफ शिव मंदिर के सामने पकड़े। जिससे नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम शुभम पिता महारया अजीत 28 वर्ष ग्राम बिसोनी थाना लांजी निवासी बताया जो वर्तमान में बालाघाट नगर के वार्ड नंबर 7 देवटोला में रह रहा है।तलाशी लेने पर शुभम अजीत की कमर में बाएं तरफ खुची हुई एक पिस्टल बरामद की गई।जिसके पिस्टल ग्रिप में काले रंग की प्लास्टिक दोनों ओर लगी हुई थी। साथ ही जेब से एक खाली मैगजीन भी बरामद हुई। पिस्टल चालू हालत में थी। शुभम अजीत के पास इस पिस्टल को रखने का लाइसेंस नहीं था। शुभम अजीत इस पिस्टल को अपने पास अवैध रूप से रखा हुआ था। जिसे धारा 25 एवं 27 आयुध अधिनियम के तहत गिरफ्तार करके उसे1 सितंबर को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक शुभम शातिर चोर है जो वर्ष 2012-13 से अपराध जगत में सक्रिय है। जिसके विरुद्ध लांजी हट्टा बहेला के अलावा कोतवाली बालाघाट में लूट डकैती की योजना बनाने के अपराध पूर्व में पंजीबद किए गए हैं।

शुभम ने अफजल से पिस्टल खरीदना बताया जो फ़ौत हो चुका है- नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत

नगर निरीक्षक कमल सिंह गहलोत ने बताया कि कल रात की घटना है जागपुर घाट में एक व्यक्ति पुलिस को छिपते हुए मिला था ।उसे पकड़ कर पूछताछ की गई । तलाशी लेने पर देसी पिस्तौल विथ मैग्जीन के चालू कंडीशन में बरामद की गई। थी। पूछताछ करने पर उसके पास कोई लाइसेंस नहीं था।अवैध रूप से रखना पाया गया। उसे मौके पर गिरफ्तार किया गया। जिसके खिलाफ धारा 25 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। नगर निरीक्षक श्री गहलोत ने बताया कि यह आदतन अपराधी है और शातिर बदमाश है इस व्यक्ति का नाम शुभम अजीत है जो लांजी बिसोनी का रहने वाला है जो कई दिनों से देवटोला में निवास कर रहा था। पूछताछ में इस व्यक्ति ने अफजल नामक व्यक्ति से पिस्टल लेना बताया है। जो फ़ौत हो गया है ।यह व्यक्ति लांजी में निगरानी बदमाश है ।जिसके विरुद्ध लांजी हट्टा और कोतवाली में पुराने अपराध दर्ज है ।पिछले वर्ष वह पिस्तौल सहित पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here