विजयनगर पुलिस थाने के टीआई तहजीब काजी अपने अनूठे अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। आज तहजीब काजी के कुछ वीडियो वायरल हुए हैं। इन वीडियो में काजी डंबल से एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार टीआई तहजीब काजी के ये वीडियो चौराहे पर ड्यूटी के बाद मिले समय में एक्सरसाइज करते हुए सामने आए हैं। चौराहे पर खड़े होकर एक्सरसाइज करने के बाद काजी ने अपने स्टेटस पर लिखा कि एक्सरसाइज के लिए कोई बहाना नहीं। जब समय मिले तब कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब भी ड्यूटी के बाद उन्हें समय मिलता है वे एक्सरसाइज कर लेते हैं।
पांचवें दिन कोरोना को मात दे दी थी
उल्लेखनीय है कि फेफड़ों में 60 प्रतिशत संक्रमण होने के बाद भी तहजीब काजी ने पांचवें दिन ही अपने मनोबल से कोरोना को हरा दिया था। इस दौरान काजी की मां को भी कोरोना संक्रमण हो गया था। तब अस्पतालों में बेड की मारामारी चल रही थी।
मां को दे दिया था खुद का बेड
काजी की 87बरस की मां के लिए भी जब अस्पताल में बेड नसीब नहीं हुआ तो उन्होंने अपना बेड मां को दिया और खुद सोफे पर रात गुजारी। बीमारी से निजात पाने के लिए काजी ने पॉवर योगा और वर्जिश का सहारा लिया। बेटे को अपने पास पाकर मां भी जल्दी ही ठीक हो गई और मां बेटे दोनों ही पांचवें दिन घर पहुंच गए। इतना ही कोरोना के दौरान काजी की मां के साथ ही भाई सहित परिवार के 8 सदस्य कोरोना संक्रमित हो गए थे।
तब भी काजी ने कहा था कि कोरोना के साथ जीना सीख लें। अब यह समझें कि वह हमारे साथ ही रहेगा। बस जरुरत है सावधानी की। मुझे लगता है नियमित खान-पान और योगा,वर्जिश से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर ही हम कोरोना को हरा सकते हैं।