नगर में स्थित जनपद शिक्षा केंद्र मैं 30 नवंबर को दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर उन्हें पुरस्कृत किया गया। यह खेल प्रतियोगिता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सरिता मनोज दांदरे जनपद अध्यक्ष श्रीमती माया उईके नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रीति संतोष शिव जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्पा किशोर अमुले पूर्व जनपद अध्यक्ष किशोर अमुले सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति में प्रतियोगिता प्रारंभ की गई। जिसमें 100 मीटर 200 मीटर दौड़ रंगोली चित्रकला कुर्सी दौड़ मटकी फोड़ महिला और पुरुष वर्ग में करवाई गई। जिसमें वारासिवनी विकासखंड अंतर्गत माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों में अध्ययनरत समस्त दिव्यांग छात्र छात्राओं ने उपस्थित होकर भाग लिया। जिसमें प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के अनुसार पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं में एक उत्साह देखने मिला कि उनके लिए शासन के द्वारा किसी प्रकार की खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई है जिसमें वहां भाग ले पा रहे हैं। इसमें मानसिक दिव्यांग 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान खुशबू पिता मोहनलाल द्वितीय स्थान मानवी पिता राजकुमार तृतीय स्थान आरुषि पिता सत्यपाल पारधी ने प्राप्त किया। इसी प्रकार 200 मीटर दौड़ मैं प्रथम स्थान चाहत पिता धनेंद्र द्वितीय स्थान गुंजन पिता शिव प्रसाद माडरे ने प्राप्त किया। एचआई विद्यार्थियों की 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्रेम पिता विनेश जामुरकर द्वितीय स्थान विशेष पिता पवन बनोटे तृतीय स्थान आयुष पिता राजेश वरकडे 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान राहुल पिता रमेश द्वितीय स्थान निसार पिता राजेंद्र नगपुरे तृतीय स्थान लोकेश पिता जयपाल मर्सकोले ने प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अंजलि पिता चंद्रप्रकाश एसने द्वितीय स्थान रोशनी पिता युवराज चौधरी तृतीय स्थान राशि पिता राम ठाकरे चित्रकला में प्रथम स्थान निशार नगपुरे द्वितीय स्थान निखिल कुमरे तृतीय स्थान ज्योति तुमसरे ने प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान ज्योति तुमसरे द्वितीय स्थान आशीष हरदे तृतीय स्थान अमित पिता खुमेश छात्राओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान रितु पिता ललित पारधी द्वितीय स्थान अवि पिता अरविंद पारधी तृतीय स्थान रोशनी पिता युवराज चौधरी छात्रों की कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान विशेष पिता शंभू लांजेवर द्वितीय स्थान विशेष पिता पवन बनोटे तृतीय स्थान अमित पिता खुमेश वाघाड़े मटकी फोड़ में प्रथम स्थान बादल पिता अजय कुंजाम द्वितीय स्थान आयुष पिता राजेश वरकड़े ने प्राप्त किया। जिन्हें उपस्थित अतिथियों के हंसते पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपस्थित जनों ने कहा कि यह प्रतियोगिता दिव्यांग छात्र छात्राओं में उत्साह लाने के लिए शासन के द्वारा प्रारंभ की गई है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य चरितार्थ होते हुए नजर आ रहा है आज इतने दिव्यांग छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए हैं सभी हर्ष उल्लास के साथ सभी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। यह आनंद मनाने का समय है और निश्चित ही सभी विद्यार्थियों ने आनंद मनाया है। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं शिक्षक शिक्षिकाएं सहित बीआरसी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।










































