बालाघाट (पद्मेश न्यूज)। शहर में स्थित एनसीसी कार्यालय की हालत वर्तमान में काफी दयनीय हो चुकी है जहां भवन की जर्जर हालत है वहीं पानी की निकासी ना होने के कारण मैदान में जलभराव के हालात नजर आ रहे हैं विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की माने तो कार्यालय के लिए शासन स्तर पर भूमि तो आवंटित कर दी गई है लेकिन अब तक नवीन कार्यालय भवन का निर्माण कार्य आरंभ नहीं किया गया है जिसके कारण मजबूरी में इस जर्जर बिल्डिंग से कार्यालय को संचालित किया जा रहा है ।
प्रशासनिक तौर पर एनसीसी विभाग को कार्यालय भवन नहीं किया गया आवंटित
एनसीसी विभाग एक काफी महत्वपूर्ण विभाग है जो युवाओं का भविष्य का निर्धारण करता है लेकिन वर्तमान में एनसीसी कार्यालय की दुर्दशा हो चुकी है जहां एक और तमाम कक्षों में सीपेज की स्थिति बनी हुई है वही भवन भी पूरी तरह से जर्जर हो चुका है वही मैदान में जरा सी बारिश में पानी भर जाता है आपको बताएं कि कार्यालय के मेंटेनेंस को लेकर एनसीसी विभाग को सरकार के माध्यम से बजट भी आवंटित किया गया है लेकिन भवन की ऐसी स्थिति है कि मेंटेनेंस किए जाने के बाद भी उसकी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है इस विभाग के लिए गर्रा के पास भूमि का आवंटन कर दिया गया है लेकिन यहां एनसीसी विभाग का नवीन कार्यालय भवन कब निर्मित होगा यह विभागीय अधिकारियों को भी नहीं पता है जिसके कारण उन्हें मजबूरी में इस जर्जर भवन में ही अपनी विभागीय कार्यप्रणाली को संचालित करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग को भेजा गया एस्टीमेट -कमांडेंट
इस संदर्भ में एनसीसी कमांडेंट एपी संधू ने कहा कि डाइट द्वारा कार्यालय भवन प्रदान किया गया है जिसकी मरम्मत कर कार्यालय को संचालित किया जा रहा है प्रशासनिक तौर पर भी किसी प्रकार की बिल्डिंग उपलब्ध नहीं कराई गई है जिसके कारण अपने स्तर पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है उन्होंने कहा कि भवन का कुछ हिस्सा रिपेयर कराया गया है मध्य प्रदेश शासन के द्वारा मेंटेनेंस की राशि आवंटित की गई थी वही भवन की रिपेयरिंग को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग को एस्टीमेट के लिए लिखा गया है यदि स्टीमेट बन जाएगा तो भोपाल स्तर पर विभाग से राशि की मांग की जाएगी उन्होंने कहा कि वर्तमान में जिस भवन में एनसीसी कार्यालय संचालित हो रहा है वहां डाइट संस्थान की बिल्डिंग है बिल्डिंग की स्थिति खराब होने के कारण काफी विभाग शिफ्ट कर गए हैं लेकिन प्रशासन के द्वारा हमें किसी भी प्रकार की भवन का आवंटन नहीं किया गया है हालांकि भूमि आवंटित की गई है लेकिन जब तक भवन का निर्माण नहीं होता तब तक इस कार्यालय में ही मेंटेनेंस कार्य करते हुए विभागीय कार्यों का संचालन किया जाएगा।