जिला अधिकता संघ के चुनाव में बुधवार को होगा मतदान

0

जिला अधिवक्ता संघ के 21 वे अध्यक्ष,उपाध्यक्ष,सचिव,सह सचिव के द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए बुधवार को मतदान कराया जायेगा।जो प्रातः 9.30 से अपरान्ह 3.30 बजे तक 13 प्रत्याशियों के लिए 419 अधिवक्ता मतदान । जिसके लिए निर्वाचन अधिकारी संतोष शुक्ला के निर्देशन पर मतदान की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। आपको बताएं की दो वर्षीय कार्यकाल के लिए जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए प्रवेश मलेवार, अरविंद रॉय एवं आनंद टेंभरे, उपाध्यक्ष पद के लिए अशोक शर्मा एवं मीना कुर्वे, सचिव पद के लिए महेन्द्र मधु बिसेन, माधुरी कटरे ब्रम्ह और सुनील यादव, तथा सहसचिव पद के लिए आनंद मेश्राम, डिगम्बर ढेकवार, डिल्लनसिंह ताराम, रशीद अहमद एवं संगीता नागेश्वर चुनाव मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला अधिवक्ता संघ चुनाव में अधिकृत 419 मतदाता करेंगे। साथ ही आज बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष पद पर संजय अग्निहोत्री, ग्रंथपाल पद पर धनंजय देशमुख और 10 कार्यकारिणी सदस्य में इस वर्ष 09 कार्यकारिणी सदस्यों के होने से सदस्य सत्यप्रकाश सुलके, गितेश्वरी कुंजाम, दिनेश्वरी राणा, आनंद गजभिए, अनिल अग्रवाल, शुभम बोस, तिलक कावरे, राकेश सिंगारे और सायरा शेख, निर्विरोध निर्वाचित हो गए है, जिनकी अधिकारिक घोषणा, मतगणना के बाद की जाएगी। सहायक निर्वाचन अधिकारी अधिवक्ता प्रशांत गिरी गोस्वामी ने बताया कि जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव और सहसचिव के लिए 20 दिसंबर को होने वाले मतदान के लिए तीन बूथ बनाया गया है और एक प्रवेश द्वारा बनाया गया है। जहां से मतदाता मतदान देने प्रवेश करेंगे और मतदान के बाद यहां से ही वापस बाहर निकलेंगे। साथ ही बैलेट पेपर से होने वाले मतदान के लिए दो मतपेटियां रखी गई है। जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव पदो के लिए अलग-अलग कलर सफेद, पीला, पिंक और लाईन ग्रीन कलर के मतपत्र होंगे। जिसमें अल्फाबेटिकल क्रम से प्रत्याशियों का नाम होगा। जिसमें मतदाता, अपने पसंदीदा अभ्यार्थी के नाम पर मतदान करेगा। उन्होंने आगे यह भी बताया की चुनाव को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस की भी सहायता मांगी गई है। और प्रत्याशी बार रूम से बाहर रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here