जिला चिकित्सालय बालाघाट में ऑक्सीजन संयंत्र का कार्य प्रारंभ

0

जिला चिकित्सालय बालाघाट में ऑक्सीजन संयंत्र का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है लगभग एक करोड़ पचास लाख रुपए की लागत से बनने वाले इस संयंत्र का कार्य 1 सप्ताह में पूर्ण होने का अनुमान है।

लोक निर्माण विभाग पीआईयू के अनुविभागीय अधिकारी एसपी पनका ने बताया कि जिला चिकित्सालय परिसर बालाघाट में बनने वाले ऑक्सीजन संयंत्र के लिए सिविल वर्क एवं इलेक्ट्रिकल का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और यह तेजी से किया जा रहा है. एक सप्ताह के भीतर इस संयंत्र के इंस्टॉल होने की पूरी संभावना है. इस संयंत्र के प्रारंभ होने पर इससे प्रति मिनट 600 लीटर द्रवीकृत ऑक्सीजन मिलने लगेगी।

यह संयंत्र बालाघाट जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि है. इसके प्रारंभ होने से कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी और उन्हें समय पर पर्याप्त आक्सीजन उपलब्ध हो जाएगी और किसी भी मरीज की आक्सीजन की कमी से जान नहीं जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here