जिला पवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट के द्वारा पावर छात्रावास भवन में 26 अगस्त को अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका समापन 27 अगस्त को किया जाएगा। जिला पवार क्षत्रिय संगठन के जिला अध्यक्ष फत्तूलाल बिसेन ने बताया कि सावन सोमवार के उपलक्ष्य में और जन जागृति ,युवाओं को आस्था की ओर जोड़ने के मकसद से पावर छात्रावास भवन में संगीत मय अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया गया जिसका समापन 27 अगस्त को किया जाएगा समापन के अवसर में हवन पूजन और मां भंडारे का वितरण किया जाएगा। इस दौरान निखिल गौतम जिला उपाध्यक्ष, बाबूलाल राणा महासचिव, डॉ राजेंद्र कटरे कोषाध्यक्ष, अजय बिसेन सह सचिव, विशाल बिसेन सदस्यता प्रभारी, मनोज भैरम युवा जिला अध्यक्ष, महेंद्र अमूले युवा महासचिव, अरविंद कटरे नगर उपाध्यक्ष, मिलिंद ठाकरे युवा उपाध्यक्ष, विजय बोपचे युवा उपाध्यक्ष, गुनेंद्र पटले नगर अध्यक्ष, चेतन पटले नगर सचिव, केशव परिहार जिला अध्यक्ष व्यापारी प्रकोष्ठ सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।