मौसम के बदले मिजाज के साथ ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड बढ़ने के साथ ही सर्द हवाएं चलने से शाम छह बजे के बाद लोग ठिठुरने लगते हैं, लेकिन नपा ने अब तक अलाव जलाने का इंतजाम नहीं किया है।
शहर के विभिन्न मार्गों, चौक चौराहों पर पूरी रात गश्त करने वाले पुलिसकर्मियों, बस स्टैंड में पहुचने वाले यात्रियों ,के साथ आम लोगों को ठंड से राहत नही मिल पा रही है और वे रात में कड़कती ठंड में ठिठुरने को मजबूर है।
आपको बताए कि नगर पालिका परिषद बालाघाट द्वारा शहर के सार्वजनिक चौकों पर अलाव की व्यवस्था के लिए बस स्टैंड, शासकीय चिकित्सालय, महावीर चौक, सुभाष चौक, हनुमान चौक, दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर लकड़ियों का वितरण कर जगह जगह अलाव जलाने के लिए लकड़ियां उपलब्ध कराई जाती थी।
जिसपर शहर में करीब दर्जन भर स्थानों पर रात के वक्त अलाव जलता था। लेकिन इस बार नवंबर का महीना खत्म होने को हैं,वही दिसंबर माह शुरू होने वाला है। बावजूद इसके भी नगर में अलावा जलाना शुरू नहीं हुए हैं, जबकि पिछले कई दिनों से ठंड बढ़ने के साथ ही सर्द हवाएं चल रही हैं। फिर भी नपा ने अभी तक अलावा जलाना तो दूर लकड़ियों तक के इंतेजाम नही किए है।