पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। गेंदबाजी के दौरान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल हो गए हैं। दरअसल गेंदबाजी करने के क्रम में बुमराह का दाहिने पैर अंदर की तरफ मुड़ गया, और वो वहीं कराहते हुए बैठ गये। बाद में भारतीय टीम के फिजियो मैदान पर आए और उन्हें सहारा देकर मैदान से बाहर ले गये। इससे पहले साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और भारत को पहली सफलता दिलाई थी। बुमराह ने शुरुआत में ही डीन एल्गर को आउट कर दक्षिण अफ्रीकी टीम को बड़ झटका दिया। उनके बॉलिंग नहीं करने से टेस्ट मैच के नतीजे पर भी असर पड़ सकता है, क्योंकि बुमराह टीम इंडिया के सबसे अहम और खतरनाक गेंदबाज माने जाते हैं।
बुमराह को लेकर बीसीसीआई ने ट्वीट कर अपडेट किया है। बीसीसीआई ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘साउथ अफ्रीका पारी के दौरान गेंदबाजी करते समय बुमराह के दाहिने टखने में मोच आ गई, फिलहाल मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है, उनके विकल्प के तौर पर श्रेयस अय्यर मैदान पर हैं।
इससे पहले भारत की पहली पारी 327 रन पर सिमट गई। 272 के स्कोर से आगे खेलते हुए टीम इंडिया तीसरे दिन केवल 55 रन ही जोड़ पाई। केएल राहुल सिर्फ एक रन जोड़कर 123 रनों के स्कोर पर आउट हो गये। वहीं रहाणे भी अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए और 48 रन बनाकर पैवेलियन लौट गये। उसके बाद कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। साउथ अफ्रीका की ओर से एंगिडी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट चटकाये।










































