टी20 विश्वकप : पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाक , दूसरा भारत- इंग्लैंड के बीच बुधवार ओर गुरुवार को दोपहर 1:30 बजे से होंगे दोनो मैच

0

टी20 विश्वकप के सुपर-12 मुकाबले समाप्त होने के साथ ही सेमीफाइनल के लिए चार टीमें तय हो गयी हैं। इसमें भारत, पाकिस्ता , इंग्लैंड और न्यूजीलैंड हैं। गत चैम्पियन और मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम इस बार नाक आउट में नहीं पहुंच पायी है। सेमीफाइनल की 4 टीमें तय हो गई है। भारत ने ग्रुप दो में शीर्ष पर रहते हुए अंतिम चार में प्रवेश किया है वहीं पाकिस्तान की टीम दूसरे नंबर पर रही। टीम इंडिया चौथी जबकि पाक ने छठी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं पहले ग्रुप से न्यूजीलैंड ने अंक तालिका में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए जगह बनायी है।
टी20 विश्व कप का पहला सेमीफाइनल न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच 9 नवंबर बुधवार को सिडनी क्रिकेट मैदान पर खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। भी भी दोपहर 1:30 बजे से ही शुरु होगा। .
वहीं दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 13 नवंबर को खिताबी मुकाबला होगा। फाइनल मुकाबला एक लाख दर्शकों की क्षमता वाले मेलबर्न क्रिकेट मैदान (एमसीजी) पर खेला जाएगा. वही सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में यदि बारिश होती है तो उसके लिए एक अतिरिक्त दिन रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here