टी20 विश्वकप : पाक की जीत से भारत के लिए सेमीफाइनल की राह कठिन हुई

0

टी20 विश्वकप क्रिकेट में पाकिस्तान की दक्षिण अफ्रीका पर जीत से सेमीफाइनल में भारत की राह कठिन हुई है। पाकिस्तान की जीत से भारत की मुश्किलें इसलिए बढ़ी हैं क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को हराकर पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ में शामिल हो गया है। अब अगर वह अपना आखिरी ग्रुप मैच बांग्लादेश से जीत ले तो उसके अंक तालिका में 6 अंक हो जाएंगे। पाकिस्तान का रन औसत भारत से अच्छा है। इस प्रकार वह अंक तालिका में भारत से ऊपर पहुंच जाएगा.
वहीं अपने आखिरी ग्रुप मैचों में 6 नवंबर को भारत का सामना जिम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका का सामना नीदरलैंड्स से है। वहीं इसी दिन पाकिस्तान-बांग्लादेश में मुकाबला होगा। सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स का मैच होगा। इसके कुछ देर बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश खेलेंगे। अगर इन मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान जीत जाएं तो वह अंक तालिका में 7 और 6 अंक लेकर शीर्ष-2 में पहुंच जाएगा। ऐसे में भरतीय टीम को हर हाल में जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज करनी होगी। अगर भारत मैच जीतता है तो वह ग्रुप में पहले नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में जाएगा. लेकिन अगर जिम्बाब्वे जीतता है। वहीं पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका अपने आखिरी मैच जीतते हैं तो भारत को सेमीफाइनल में स्थान नहीं मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे इस विश्व कप के सुपर-12 में हर टीम ने 4-4 मैच खेले हैं। इसके बाद भी सेमीफाइनल की तस्वीर साफ नहीं हुई है। । ऐसे में अब भारत को हर हाल में जिम्बाब्वे पर जीत दर्ज करनी होगी। वहीं अगर यह मैच बारिश के कारण नहीं हो पाता तो भारत की राह आसान हो जाएगी क्योंकि अंक बंट जाएंगे।
फिलहाल भारतीय टीम अपने ग्रुप में 6 अंक लेकर पहले नंबर पर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका 5 अंक के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं पाकिस्तान और बांग्लादेश 4-4 अंक लेकर तीसरे और चौथे नंबर पर हैं। जिम्बाब्वे 3 पांचवें और नीदरलैंड्स 2 छठे नंबर पर है। वहीं अब सभी टीमों को एक-एक ग्रुप मैच और खेलने हैं। इस तरह ग्रुप की चार टीमें भारत, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान और बांग्लादेश सेमीफाइनल की दौड़ में बने हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here