टॉप-10 में 4 सबसे बड़ी कंपनियों का मार्केट कैप 68 हजार करोड़ रुपए बढ़ा, HUL और इंफोसिस का सबसे ज्यादा बढ़ा

0

शेयर बाजार में बीता हफ्ता सपाट कारोबार हुआ। सेंसेक्स 130 पाइंट गिरकर 52,344 पर बंद हुआ था। इस दौरान मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से देश की 10 सबसे बड़ी कंपनियों में से 4 के मार्केट कैप में 68,458.72 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई है।

रिलायंस और TCS के मार्केट कैप भी बढ़े
एक्सचेंज डेटा के मुताबिक हफ्ते भर में हिंदुस्तान युनिलीवर और इंफोसिस के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त दर्ज की गई। साथ ही रिलायंस और TCS के मार्केट कैप भी बढ़ोतरी हुई। वहीं, बैंकिंग शेयरों में गिरावट का असर बैंकों के मार्केट कैप पर पड़ा। SBI, HDFC बैंक सहित ICICI बैंक और कोटक बैंक की वैल्यू 43,703.55 करोड़ रुपए घटी।

HUL की मार्केट वैल्यू 26 हजार करोड़ रुपए बढ़ी
FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान युनिलीवर का मार्केट कैप 26 हजार 832 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 5.82 लाख करोड़ रुपए बढ़ गई है। इसी तरह IT कंपनी इंफोसिस की मार्केट वैल्यू भी 24 हजार 628 करोड़ रुपए बढ़ी और शुक्रवार को बाजार बंद होने पर 6.41 लाख करोड़ रुपए रही।

रिलायंस का मार्केट कैप 7 हजार करोड़ रुपए बढ़ा
टाटा ग्रुप की TCS की मार्केट वैल्यू भी 9 हजार 358 करोड़ रुपए बढ़कर 12.19 लाख करोड़ रुपए हो गई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 7 हजार 639 करोड़ रुपए बढ़कर 14.10 लाख करोड़ रुपए हो गई है। इस लिहाज से रिलायंस देश की सबसे बड़ी कंपनी भी है।

बैंकिंग शेयरों में गिरावट से मार्केट कैप घटा
सोमवार से शुक्रवार के दौरान बैंक निफ्टी 1.40% फिसलकर 34,558 पॉइंट पर आ गया है। नतीजतन, SBI का वैल्युएशन 14 हजार 948 करोड़ रुपए घटकर 3.68 लाख करोड़ रुपए हो गई है। HDFC का मार्केट कैप भी 12 हजार 796 करोड़ रुपए घटकर 4.49 लाख करोड़ रुपए हो गया है।

कोटक महिंद्रा बैंक का मार्केट कैप भी 6 हजार 908 करोड़ रुपए घटकर 3.49 लाख करोड़ रुपए हो गया है। इसी तरह ICICI बैंक की मार्केट वैल्यू 3 हजार 644 करोड़ रुपए घटकर 4.36 लाख करोड़ रुपए हो गई है। HDFC बैंक की वैल्युएशन 3,503.96 करोड़ रुपए घटकर 8.16 लाख करोड़ रुपए हो गया है। बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 1,901.32 करोड़ रुपए घटकर 3 लाख 67 हजार 425.99 करोड़ रुपए हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here