परसवाड़ा थानांतर्गत पोंडी से चिरईडोंगरी मार्ग पर स्कूली बच्चों से भरी ऑटो को एक ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी।ट्रक की जबरदस्त ठोकर से ऑटो पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया, वही इस ऑटो में सवार 5 स्कूली बच्चे घायल हो गए। यह सड़क दुर्घटना 25 जुलाई को 10 .30 बजे हुई। सभी घायल बच्चों को 108एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसवाड़ा लाया गया। जहां पर बच्चों का प्राथमिक उपचार किया गया। वही अत्यधिक चोट लगने से घायल बच्चों को जिला अस्पताल रिफर किया गया।सभी बच्चे ग्राम सिलंगी और धुर्वा के बताए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सिलंगी एवं धुर्वा के बच्चे प्रतिदिन ऑटो में बैठकर परसवाड़ा स्कूल जाते हैं और ऑटो में ही लौट कर घर आते हैं। 25 जुलाई को ग्राम सिलंगी और धुर्वा के सभी बच्चे आटो में बैठ कर परसवाड़ा स्कूल जा रहे थे। 9.30 बजे परसवाड़ा पहुचने के पहले ही ग्राम धुर्वा के समीप यह दुर्घटना घटित हो गई,। स्कूली बच्चो से भरी ऑटो को उकवा से मंडला की ओर से तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ठोस मार कर फरार हो गया। इस सड़क दुर्घटना में ट्रक की जबरदस्त ठोकर से ऑटो पलट कर छतिग्रस्त हो गया वही ऑटो में सवार 5 बच्चे घायल हो गए। सभी बच्चों को 108 एम्बुलेंस से परसवाड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाकर भर्ती कर उनका उपचार किया। जिनमें अत्यधिक चोट लगने से घायल दो बच्चों को चिकित्सालय बालाघाट रेफर कर दिया गया है।, प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक चालक शराब के नशे में तेज रफ्तार से वाहन चला रहा था जिसके कारण संतुलन बिगडऩे से उसने ऑटो को टक्कर दे मारी और एक्सीडेंट के बाद मौके से चालक ट्रक को लेकर फरार हो गया। किन्तु बाद में फरार ट्रक को चालक सहित मंडला जिले की पांडेवाड़ा चौकी की पुलिस ने अभिरक्षा में ले लिया गया। इधर घटना के बाद परिजनों में काफी चीख-पुकार मच गई, और घटनास्थल पर लोगो का हुजूम लग गया, वही लापरवाही पूर्वक वाहनों की बेलगाम आवाजाही पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया। बहरहाल पुलिस ने वाहन चालक सहित वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। इस घटना के बाद से परिजनों सहित ग्रामीणों में काफी आक्रोश व्याप्त है। परसवाड़ा पुलिस ने इस मामले में ट्रक क्रमांक एमपी 50 एच 0742 के चालक के विरुद्ध धारा 279 337 भादवि एवं धारा 184 187 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कि है। घालय बच्चों में कुमारी अंशिका पिता महेश एड़े 8 वर्ष ग्राम धुरवा, कु. रीतु पिता जगदेव उईके ग्राम धुरवा, दिनेश पिता लीमनलाल यादव 10 साल ग्राम सिलंगी, कु.नैनसी पिता राजेन्द्र पटले 8 साल ग्राम सिलंगी और कु. परिधी पिता जीमनलाल यादव 5 साल ग्राम सिलंगी सामिल है।