ऑनलाइन ट्रेडिंग या ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट जैसे शब्द भले ही लुभावने और मुनाफा कमाने वाले लगें, लेकिन ज्यादातर कंपनी फर्जी तरीके से लोगों को ठग रहे हैं। कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में बालाघाट निवासी एक युवती ने अपने साथ ही हुई इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की है। दरअसल, पीडि़त युवती को वॉट्सएप ग्रुप पर ‘एन डॉट बरमन डॉट को’ नामक एक ट्रेडिंग कंपनी का विज्ञापन आया, जिसमें कम समय में राशि दो से तीन गुना तक बढऩे की स्की बताई गई। युवती ने एक लाख 25 हजार रुपए अलग-अलग समय पर निवेश कर दिए लेकिन कुछ समय बाद युवती को ठगी का पता चला।
कोतवाली स्थित साइबर नोडल शाखा में पदस्थ आरक्षक चांदनी शांडिल्य ने बताया कि शातिर साइबर अपराधी वॉट्सएप ग्रुप में ‘एन डॉट बरमन डॉट को’ की लिंक भेजकर पीडि़त को इस वेबसाइट को विजिट करने की लालच देते हैं। इसके लिए बकायदा अपराधी इस वेबसाइट में निवेश करने या कोई सामान खरीदने के लिए आईडी और पासवर्ड भी उपलब्ध कराते हैं। बालाघाट निवासी एक युवती ने झांसे में आकर कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में धीरे-धीरे करीब एक लाख 25 हजार रुपए इस उम्मीद में निवेश कर दिए कि उन्हें कुछ समय पर दोगुनी राशि मिल जाएगी, लेकिन युवती को न अपनी राशि का मुनाफा मिला, न ही मूलधन लौटा। पीडि़ता ने साइबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई है। आरक्षक चांदनी शांडिल्य ने बताया कि पुलिस फिलहाल वेबसाइट का डोमोन यानी वेबसाइट बनाने वाली की जानकारी जुटा रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भी शहर में इसी तरह का एक मामला सामने आ चुकी है, जिसमें बॉसटन इंडिया नामक एक कंपनी ने पैसे दोगुने-तीन गुने करने का लालच देकर कइयों को ठगा था। इसमें दो पीडि़तों ने साइबर नोडल शाखा में शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले में भी एक लाख रुपए से अधिक का फर्जीवाड़ा सामने आया है।










































