शहर के उपनगरी भटेरा चौकी वार्ड नंबर 1 में ट्रैक्टर की चपेट में आने से अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री घायल हो गए। 29 दिसंबर को 4:30 बजे यह दुर्घटना उस समय हुई जब अधिवक्ता श्री अग्निहोत्री अपने घर के पास खड़े थे और रेत से भरे ट्रैक्टर ने उनके गेट को ठोस मार दी और लोहे का गेट अधिवक्ता श्री अग्निहोत्री के सिर के ऊपर गिर पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री के पड़ोस में ही मकान निर्माण किया जा रहा है। जहां पर ट्रैक्टर से रेत अन्य सामान पहुंचा जा रहा है। बताया गया है कि 29 दिसंबर को करीब अधिवक्ता संजय अग्निहोत्री न्यायालय से अपने घर पहुंचे थे और घर के गेट के पास खड़े थे तभी वहां से गली में जा रहे रेत से भरे ट्रैक्टर ने बाउंड्री वाल और गेट को ठोस मारी ट्रैक्टर की ठोकर से लोहे का गेट वहां खड़े अधिवक्ता श्री अग्निहोत्री के ऊपर गिरा जिससे उनके सिर में चोट लगी वही बाउंड्री वाल में दरार पड़ गई।