बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में नजर आए। शो में अक्षय साउथ की सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु के साथ पहुंचे। अक्षय ने शादीशुदा मर्दों को एक खास सलाह दी और बताया कि उन्हें कई बार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के पैर भी छूने पड़ जाते हैं। साथ ही उन्होंने यंग एक्ट्रेसेस के साथ रोमांस और ट्रोल होने पर भी बात की। अक्षय ने कहा, ‘मैं बस कोशिश करता हूं कि मैं ट्विंकल से कुछ नहीं कहूं। जब भी वो कुछ लिखती हैं, तो मैं उन्हें समझाने की कोशिश करता हूं कि वो लाइन न क्रॉस करें। मैं उनके पैर छूता हूं और हाथ जोड़ कर कहता हूं कि इससे दिक्कत हो जाएगी। मुझे उन्हें समझाने में 2-3 घंटे लग जाते हैं।’ करण ने अक्षय से आगे पूछा कि क्या ट्विंकल अभी भी वही करती हैं, जो उनके मन में आता है? तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि वो अब ऐसा पहले से कम करती हैं। इस बारे में बात करते हुए अक्षय ने आगे कहा, ‘अगर मैं उनकी कॉपी पढ़ता हूं तो हाथ जोड़ते हुए उसे एडिट करता हूं। मैं कुछ ऐसा नहीं कहना चाहता जिस पर मुझे कल पछताना पड़े।’










































