जिले के बहुचर्चित डबल मनी के इस मामले ने रिश्तो को भी नहीं बख्शा। हाल ही में लांजी थाना में जीजा साले के बीच डबल मनी के एक मामला सामने आया इस मामले में रमेश कुमार पिता अंतराम मराठे 50 वर्ष वार्ड नंबर 3 केशी कॉलोनी भरवेली निवासी ने अपने सगे साले के विरुद्ध 6 माह में डबल मनी करने का झांसा देकर 1 लाख40 हजार रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया। और उसके विरुद्ध कार्यवाही कर राशि दिलवाए जाने की मांग की है। इस व्यक्ति द्वारा की गई शिकायत पर लांजी पुलिस ने इस व्यक्ति के साले युवराज पंचाले ग्राम पीपल गांव खुर्द थाना लांजी निवासी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश कुमार मराठे वार्ड नंबर 3 केशी कॉलोनी भरवेली निवासी का ससुराल पीपल गांव खुर्द का है और युवराज पंचाले उसका साला है। सन 2022 में युवराज पंचाले ने अपने जीजा रमेश कुमार मराठे से बोला था कि वह डबल मनी का काम करता है और वह रुपए को 6 माह में डबल करके देता है। रमेश कुमार मराठे, अपने साले युवराज पंचाले द्वारा 6 माह में रुपए डबल करने का दिए गए झांसे में आ गए और वे 12 अप्रैल 2022 को युवराज पंचाले से लांजी जाकर उसके शोरूम में मिलेऔर उसी दिन रमेश कुमार मराठे ने अपने साले युवराज पंचाले के पास 1 लाख 40 हजार रुपए नगद जमा किए। जिसके बदले में युवराज पंचाले ने अपने पासबुक मैं से भारतीय स्टेट बैंक के खाते का एक चेक 2 लाख 80 हजार रुपए का दिनांक 12 सितंबर 2022 का काट कर अपने जीजा रमेश कुमार मराठे को दिए और युवराज पंचाले ने रमेश कुमार मराठे के सामने ही अपने हस्ताक्षर किए थे। युवराज पंचाले ने उसे यह भी बोला कि यह चेक बैंक में मत लगाना मेजॉरिटी होने पर अपना पैसा लेकर जाना। जिसके बाद रमेश कुमार मराठे चेक लेकर अपने घर वापस आ गया। मेच्योरिटी होने पर रमेश कुमार मराठे चेक लेकर अपने पैसे लेने के लिए अपने ससुराल पीपलगांव खुर्द अपने साले युवराज पंचाले के घर गया तो युवराज पंचाले ने अपने जीजा रमेश कुमार मराठे को कुछ दिनों बाद पैसा लेकर जाना बोला।जिसके बाद युवराज पंचाले पैसे देने में टालमटोल करने लगा। रमेश कुमार मराठे कई बार अपने ससुराल अपने साले युवराज पंचाले के घर गया किंतु उसने पैसा नहीं दिया और वह घर में भी नहीं मिल रहा था। इस प्रकार युवराज पंचाले ने अपने जीजा को रुपए दोगुना करने का लालच देकर उससे 1 लाख 40 हजार रुपये लेकर धोखाधड़ी कर ली ।जिसकी शिकायत रमेश कुमार मराठे के द्वारा लांजी पुलिस थाना में की गई थी। इस शिकायत पर लांजी पुलिस थाना में रमेश कुमार मराठे के साले युवराज पंचाले ग्राम पीपल गांव खुर्द थाना लांजी निवासी के विरुद्ध धारा 420 406 भादवि और धारा 21(1),21(2),21(3) अनियमित जमा योजना प्रतिबंध अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की गई है।










































