डिलेंद्र नगपुरे ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

0

रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत बिटोड़ी निवासी डिलेंद्र नगपुरे ने 9 मई को पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में ज्ञापन सौंपकर मारपीट के मामले में उचित जांच कर दंडात्मक कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन में उल्लेखित है कि डिलेंद्र पिता उरनलाल नगपुरे उम्र 21 वर्ष ग्राम पंचायत बिटोड़ी का निवासी है जो रात्रि 9:00 बजे अपने परिवार के साथ खाना खाकर सो गया था। जहां रात्रि 10:00 बजे उसके घर के सामने कुछ लोग जोर-जोर से गाली गलौज कर सटर को ठोक रहे थे और अश्लील बातें बोल रहे थे। जिस पर खिलेंद्र नगपुरे के द्वारा शटर खोलकर देखा गया तो बाहर कैलाश पिता इसुलाल नगपुरे, कुमेन्द्र पिता नवल्या बहेटवार, विक्की पिता झनक लाल बहेटवार, हरि पिता बीरबल नगपुरे, गेंदलाल पिता मंगरया नगपुरे प्रकाश पिता इसुलाल नगपुरे बाहर खड़े हुए थे। जो एक राय होकर कमरे के भीतर घुसकर परिवार का मर्डर करने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगे जिसका हल्ला सुनकर बाकी परिवार के लोग भी आए तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की गई। घर की महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई जिस पर मोहल्ले के लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो उक्त लोगों के द्वारा कहा गया कि इन लोगों की वजह से बच गए नहीं तो तुम्हारी लाश बिछा देते। जब भी मौका मिलेगा तो तेजराम नगपुरे को जान से खत्म कर देंगे वही कैलाश ने कहा कि थाने में डेढ़ लाख रुपए महीना देता हूं थाना मेरा बंधा हुआ है जहां रिपोर्ट करना है कर ले मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता। जिसके बाद घायल महिला को 108 संजीवनी की मदद से सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया जिसे बेहतर उपचार के लिए बालाघाट रिफर कर दिया गया जहां वर्तमान में उपचार जारी है। ऐसे में आवेदक का पूरा परिवार उक्त लोगों के आतंक से भयभीत है हम चाहते हैं कि हमारे आवेदन को स्वीकार कर उचित दंडात्मक कार्यवाही की जाये। पूर्व सरपंच बिटोड़ी तेजराम नगपुरे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि 13 फरवरी 2023 को वहां इलाज के लिए जबलपुर गए हुए थे उस दौरान उनके घर में कैलाश नगपुरे कुमेन्द्र बहेटवार सहित अन्य लोग घर के सामने उपद्रव कर शटर पिट रहे थे। घर का दरवाजा खोलने पर परिवार के लोगों के साथ मारपीट की गई एवं तेजराम का मर्डर करने की धमकी परिवार जनों को दी गई थी। जिस पर शिकायत रामपायली पुलिस को दी गई थी जिन्होंने अभी तक इस विषय पर किसी भी प्रकार की जांच नहीं की है जिसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दूसरी बार आवेदन किया गया है। जो आरोपी है वह अवैध काम में संलिप्त है जिनके द्वारा कहा जाता है कि वह थाना रामपायली को डेढ़ लाख रुपए महीना देता हू देखता हूं मेरा कौन क्या बिगाड़ लेता है। हमारी मांग है कि हमें न्याय दिया जाए अपराध दर्ज करना तो दूर रहा जो आवेदन दिया गया है उसकी जांच पुलिस वाले गांव में आकर कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here