डीआईजी बंगले के पास बनेगा सर्वसुविधायुक्त 100 बसें खड़े होने वाला बस स्टैंड

0

राजधानी में डीआईजी बंगले के पास एक सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड बनाया जाएगा। यहां 100 बसें बड़े होने की व्यवस्था होगी। जिसमें बीसीएलएल व निजी आपरेटर्स की बसे भी खड़ी हो सकेगी। इस बस स्टैंड में एक साथ 15 बसों को विभिन्न स्थानों पर भेजने की व्यवस्था रहेगी। बेसमेंट एवं भूतल भवन सहित प्रथम तल में स्टोर और ऑफिस बनाए जाएंगे। बैरागढ़ स्थित बीसीएलएल के डिपो की तरह ही यहां बस स्टैंड की सफाई, धुलाई, मरम्मत की सुविधा भी होगी। दरअसल, नगर निगम आयुक्त केवीएस चौधरी कोलसानी ने विगत दिनों इस निर्माणाधीन सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड के स्थल का निरीक्षण किया और प्रचलित कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने बैरागढ़ गुलाब उद्यान के सामने स्थित दुकानों, मल्टीलेवल पार्किंग व बीसीएलएल डिपो स्थित वाशिंग स्टेशन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह सहित अन्य निगमकर्मी भी मौजूद थे। नगर निगम आयुक्त ने इस दौरान कहा कि यहां आधुनिक वाशिंग स्टेशन एवं बसों के संधारण की व्यवस्था के साथ ही डिपो में 300 बसें खड़ी किए जाने की व्यवस्था की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here