ड्रोन स्टार्टअप IPO में 10 दिन में पैसा डबल:ड्रोनआचार्य का 54 रु. का शेयर 102 रु. में लिस्ट; ड्रोन से सीधे घर पहुंचेगा खाना-दवा

0

आने वाले दिनों में आपका ऑर्डर किया खाना, कपड़े और अन्य सामान आप तक ड्रोन के जरिए पहुंचेगा। दूर दराज के इलाके में दवाईयों की डिलीवरी ड्रोन से होगी। बड़े पैमाने पर खेतों में कीटनाशकों के छिड़काव से लेकर बुआई का काम ड्रोन के जरिए होगा। सरकारी कामों की निगरानी ड्रोन से होगी। इसके अलावा भी बहुत कुछ काम ड्रोन करेगा।

यानी आने वाले दिनों में ड्रोन इंडस्ट्री एक तेजी से उभरने वाली इंडस्ट्री होगी। इसी सेक्टर से जुड़ा एक स्टार्टअप है ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशन। ये एक ऐसे ड्रोन पर काम कर रहा है जिसकी टेक्नोलॉजी दुनिया की कुछ ही कंपनियों के पास है। ये एक ऐसा ड्रोन होगा जिसे दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर आसानी से ऑपरेट किया जा सकेगा।

54 रुपए का शेयर 102 रुपए में लिस्ट
इस कंपनी का IPO आज BSE SME एक्सचेंज पर 102 रुपए प्रति शेयर में लिस्ट हुआ। जो इसके इश्यू प्राइस 54 प्रति शेयर से लगभग 90% ज्यादा है। 102 रुपए पर लिस्ट होने के बाद शेयर की कीमत 5% अपर सर्किट के साथ 107.10 रुपए पर पहुंच गया। शेयर ने 96.90 रुपए का निचला स्तर भी बनाया। अभी ये 107.10 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO
SME IPO 62.9 लाख शेयरों के लिए 13-15 दिसंबर तक खुला था। कंपनी को 34 करोड़ रुपए के इश्यू साइज के मुकाबले 243.70 गुना यानी 6,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के शेयरों की डिमांड मिली थी। इसके प्री IPO राउंड में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान और रणबीर कपूर ने भी माइनॉरिटी स्टेक खरीदी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here