लालबर्रा थाना अंतर्गत निवासी नाबालिक ने वारासिवनी थाने में शुक्रवार को तीन मनचलों के ऊपर छेड़छाड़ करने और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें पुलिस के द्वारा अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लालबर्रा थाना अंतर्गत नाबालिक वारासिवनी थाना अंतर्गत ग्राम में विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने परिवार के साथ आई थी। जो गुरुवार को अपने पिता के साथ बस स्टैंड आई हुई थी उस दौरान एक मोटरसाइकिल में तीन मनचलों के द्वारा नाबालिग का हाथ पकड़कर उसे खींचने का प्रयास किया गया था वही उसके पिता के साथ मारपीट भी की गई थी। जिसमें पिता पुत्री के द्वारा अपनी जान बचाने के लिए थाना वारासिवनी की शरण ली गई थी। पुलिस ने उक्त मामले में प्रार्थी नाबालिक की रिपोर्ट पर हट्टा थाना निवासी रामलाल सहित अन्य दो मनचलों के खिलाफ भादवि की धारा 354 354क 294 323 34 पास्को एक्ट की धारा 7 व 8 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।









































