मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा में 40 प्रतिशत परीक्षा परिणाम नहीं देने वाले शिक्षकों की दक्षता परीक्षा आयोजित की जा रही है इसके विरोध में शासकीय अध्यापक संगठन द्वारा विरोध दर्ज करते हुए प्रशासन को मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा।
शासकीय अध्यापक संगठन के जिला अध्यक्ष रितेश गेडाम ने बताया कि बीते इसी दक्षता परीक्षा के आधार पर 16 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया था। रिजल्ट कम आने के कई सारे कारण हो सकते हैं। शिक्षक संज्ञा मांग कर रहा है कि जिस स्कूल में 40 प्रतिशत से कम रिजल्ट आ रहा है। उन शिक्षकों को अलग से प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे कि आगामी वर्ष में रिजल्ट सुधर सके। शिक्षकों को नौकरी से बर्खास्त करना कहीं से भी न्याय संगत नहीं है।